home page

DA Hike 2025 : 3 या 4, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा, जान लें आंकड़े

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम संशोधन किया जाना है। इसके बाद 8वें वेतन आयोग की मियाद शुरू हो जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों के लिए आखिरी महंगाई भत्ता बहुत इंपोर्टेंट हैं, क्योंकि यह सैलरी को डिसाइड करने में भी भूमिका निभा सकता है।

 | 
DA Hike 2025 : 3 या 4, महंगाई भत्ते में कितना होगा इजाफा, जान लें आंकड़े

HR Breaking News (DA Hike 2025) केंद्र सरकार की ओर से हर साल दो बार महंगाई भत्ता संशोधित किया जाता है। यह महंगाई भत्ता पूरी तरह से महंगाई पर निर्भर करता है। कर्मचारियों के लिए यह काफी इंपोर्टेंट है।

 

महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी होने के कर्मचारियों को मूल सैलरी मिलती है। ऐसे में जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते पर कर्मचारियों की नजर है।   

 

 

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आए आंकड़े
 

महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है। महंगाई दर और मुद्रास्फीति के चलते सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की जाती है। 

 

हर छह महीने के एआईसीपीआई (DA Hike formula) के औसत आंकड़ों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है। कर्मचारियों के लिए जुलाई का महंगाई भत्ता जनवरी से जून तक के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

 

ऐसे में कर्मचारियों के लिए अप्रैल 2025 तक के महंगाई दर के आंकड़े आ चुके हैं। मई और जून के आंकड़े अभी आने रहते हैं। 

 

 

सैलरी और पेंशन में होगी बढ़ौतरी
 

महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में बढ़ौतरी से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सैलरी में बंपर बढ़ौतरी (Salary Hike) होगी। सरकार महंगाई भत्ते (DA) में इजाफे का एलान अगस्त सितंबर में कर सकती है।

 

यह 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों (employees) और पेंशनर्स (pensioners) की आय में बढ़ौतरी करेगा। 


 

कितनी होगी महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी
 

महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी के लिए एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़े महत्वपूर्ण है। अब तक के आंकड़े कर्मचारियों के लिए सकारात्म है।

 

वहीं, आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार महंगाई कम हुई है तो मई के आंकड़े कुछ झटका भी दे सकते हैं। अब तक के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत होता दिख रहा है। यानी की 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी संभव है।  

 

इससे पहले हुई 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी
 

एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज हो सकती है। यानी डीए (DA Hike) में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी लगभग कन्फर्म होती है तो जुलाई 2025 में सरकार ने DA को 55% से बढ़ाकर 58% हो जाएगा। 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी संभव नहीं दिखती है। 

 


कितना होगा सैलरी में इजाफा
 

महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी का सीधा असर सैलरी पर पड़ेगा। सैलरी और पेंशन में बंपर उछाल होगा। जिस कर्मचारी की बेसिक पेंशन 18000 रुपये है तो इससे 540 रुपये हर महीने का इजाफा हो जाएगा।  

News Hub