DA Hike 2025 : इस हफ्ते होगी डीए में बढ़ौतरी की घोषणा, इतना बढ़ सकता है वेतन

HR Breaking News (DA Hike in March)। इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों (DA hike for Central employees) को खुशखबरी देते हुए नए वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की थी। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सालाना बजट (Union Budget 2025) में केंद्रीय कर्मचारियो और मिडिल क्लास को राहत प्रदान करते हुए 12 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री (Tax free limit)कर दिया था। अब केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी करके उनके वेतन में ईजाफा करने जा रही है।
किन कारकों पर तय होता डीए
केंद्र सरकार कर्मचारियों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए मिलने वाले डीए और डीआर (DA and DR) कई कारकों के आधार पर तय किया जाता है। महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की गणना 12 महीनों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) की औसत बढ़ोतरी के आधार पर की जाती है।
होली से पहले मिलेगा डीए में बढ़ौतरी का तोहफा
सरकार कर्मचारियों को होली के त्योहार से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike before holi)का तोहफा प्रदान कर सकती है। महंगाई दर के अनुसार कें सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में डीए 2% बढ़ने (2% DA hike) की उम्मीद जताई जा रही है। हाल में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत डीए (53 % DA) मिल रहा है। 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होने के बाद कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 55% हो जाएगा।
कैबिनेट की मीटिंग में होगा अंतिम फैसला
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी (DA Hike News) पर अंतिम फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाती है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में कें सरकार के कर्मचारियों को 3% की डीए (3% DA hike) बढ़ोतरी मिली थी, जो 1 जुलाई 2024 से लागू मानी गई थी। उस बढ़ोतरी के बाद डीए 50% से बढ़कर 53% हो गया था। इसी तरह पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (DR) में समान बढ़ोतरी मिली थी।
2 प्रतिशत बढ़ौतरी पर सैलरी होगा इतनी ईजाफा
केंद्रीय कर्मचारियो को मिलने वाले डीए में यदि केंद्रीय सरकार 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी (DA Hike Update) करती है तो 18,000 रुपये के बेसिक सैलरी वाले एक कर्मचारी की सैलरी में 360 रुपये मासिक की बढ़ोतरी होगी। यदि डीए 3% बढ़ाया जाता है, तो सैलरी में 540 रुपये की बढ़ौतरी हो सकती है।
डीए प्रतिशत निकालने का फॉर्मूला
2006 में केंद्र सरकार ने डीए और डीआर (DA and DR Formula) की गणना के लिए नया फॉर्मूला अपनाया था। महंगाई भत्ता (DA) तिशत = (पिछले 12 महीनों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मू सूचकांक (AICPI) का औसत - 115.76)/115.76) × 100
अगले साल लागे होगी 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें
केंद्र सरकार अगले साल जनवरी महीने में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें लागू कर सकती है। नए वेतन की सिफारिशें लागू होने पर कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन और अन्य भत्तों में कई गुणा तक की बढ़ौतरी हो जाएगी। हाल में हमारे देश में 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) की सिफारिशें लागू है। 7वें वेतन आयोग की पीरियड इस साल समाप्त हो रहा है। हालांकि, अभी तक नए वेतन आयोग की शर्तें (ToR) और इसके सदस्यों की घोषणा सरकार ने नहीं की है।