DA Hike 2025 : डीए बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 6480 रुपये का इजाफा, इतने महीने का मिलेगा एरियर
DA Hike update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत मिल रही सैलरी में आखिरी महंगाई भत्ता संशोधित किया जाना है। महंगाई भत्ते के संशोधन से कर्मचारियों को तगड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों के खाते में एरियर के रुपये भी आएंगे। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता वास्तविक सैलरी दिलाएगा।

HR Breaking News (DA Hike) केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। कर्मचारियों की सैलरी में पहला संशोधन जनवरी से तो दूसरा संशोधन जुलाई से लागू होता है। इसके लिए सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों से महंगाई का आंकलन करती है।
कैसे तय किया जाता है महंगाई भत्ता
कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है। बेसिक सैलरी पर बढ़ती महंगाई के हिसाब से प्रतिशत में महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया जाता है। इसके लिए पहले कैलकुलेशन एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) का होता है।
हर माह एआईसीपीआई के आंकड़ों से महंगाई दर आंकी जाती है। फिर छह माह के औसत आंकड़ों के आधार पर महंगाई दर तय होती है।
एआईसीपीआई के आंकड़े आए सामने
महंगाई भत्ते को तय करने वाले ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े अप्रैल 2025 तक के सामने आ गए हैं। हर छह माह के औसत आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ता तय किया जाता है। 1 जुलाई 2025 के संशोधन के लिए 1 जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के आंकड़े सामने आ गए हैं, मई जून के आंकड़े अभी आने रहते हैं।
एआईसीपीआई के आंकड़े
महीना आंकड़ा महंगाई भत्ता
- जनवरी 143.2 56.39%
- फरवरी 142.8 56.72%
- मार्च 143.0 57.09%
- अप्रैल 143.5 57.47%
- तीन प्रतिशत की हो सकती है बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 55 प्रतिशत डीए (DA Hike) मिल रहा है। एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल तक के आंकड़ों से 3 प्रतिशत की वृद्धि लगभग कन्फर्म हो गई है।
कर्मचारियों को मिलेगा एरियर
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी 2025 से 55 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) मिल रहा है। आम तौर पर महंगाई भत्ता होली और दिवाली से पहले किया जाता है। ऐसे में अब संभावना है कि दिवाली से पहले जुलाई 2025 के महंगाई भत्त का संशोधन हो जाए। दिवाली नवंबर में है।
सैलरी में होगा इतना इजाफा
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा मौजूदा वेतन पर निर्भर करता है। सरकार डीए (DA) को 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी कर सकती है। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी और जुड़े जाएंगे। 7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (DA Hike Basic Salary) 18000 रुपये है।
वहीं फिलहला 55 प्रतिशत डीए के हिसाब से 9,900 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं, अगर डीए 58 प्रतिशत होता है तो डीए 10440 रुपये अधिक मिलेंगे तो यानी सैलरी (Salary DA Hike) में 540 रुपये की मंथली और 6480 वार्षिक बढ़ौतरी होगी।