DA Hike 2025 : हो गया कंफर्म, डीए में होगी 56 प्रतिशत की बढ़ौतरी, सैलरी में होगा इतना ईजाफा

HR Breaking News (DA hike Update)। भारत में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को वेतन के अलावा कई अन्य भत्ते (DA Hike News) भी प्राप्त होते है। केंद्र सरकार कर्मचारियों को देश में निरंतर बढ़ रही महंगाई से निजात दिलाने के लिए उनको मिलने वाले महंगाई भत्ते और अन्य अलाउंस में समय-समय पर बढ़ौतरी (DA Hike in March) करती है। केंद्र सरकार इस साल महंगाई भत्ते (Dearness Allowence) में होने वाली बढ़ौतरी की घोषणा अभी तक नहीं है। सामान्यत हर साल सरकार मार्च महीने के पहले हफ्ते में डीए में बढ़ौतरी की घोषणा कर देती है।
12 मार्च को कैबिनेट बैठक में मिलेगी मंजूरी
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet Meeting) की बैठक में डीए में बढ़ौतरी पर आखिरी मौहर लगाएगी। केंद्र सरकार इस हफ्ते में बैठक का आयोजन कर सकती है। पिछले साल केंद्र सरकार 7 मार्च को डीए में बढौतरी (DA hike 2025) की घोषणा की थी। केंद्र सरकार जनवरी महीने में होने वाली डीए में बढ़ौतरी की घोषणा मार्च महीने (DA hike for january) में करती है। 12 मार्च को होने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए की बढ़ौतरी को मंजूरी प्रदान हो सकती है।
3 प्रतिशत तक बढ़ सकता है डीए
केंद्र सरकार कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी (3% DA Hike) कर सकती है। हाल में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत (53% DA) तक महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत से ही सरकारी कर्मचारियों को वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 12 लाख की आय को टैक्स फ्री (Income Tax) करना जैसे कई लाभ प्रदान किए है।
अक्टूबर महीने में हुई थी डीए में बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में पिछले साल अक्टूबर महीने (DA Hike in October 2024) में आखिरी बार वृद्धि की गई थी। केंद्र सरकार ने अक्टूबर महीने में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी। दिसंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 143.7 अंक पर रहा, जिससे DA का कुल स्कोर 55.99% पहुंच गया. इस तरह से केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को 56 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा
56 फीसदी होगा डीए
केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (Dearness Allowence for march 2025) की गणना पिछले छह महीनों के आधार पर करती है। केंद्र सरकार AICPI इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी करती है। दिसंबर तक के AICPI नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्त 55.99 फीसदी हो चुका है। ऐसी स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी (56% DA hike) ही मानेगी क्योंकि, 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है। इसलिए 56 फीसदी तय ही है।
जनवरी महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए और एरिअर का लाभ
केंद्रीय कर्मचारियों को डीए और एरिअर (Arier Hike) में बढ़ौतरी का लाभ 1 जनवरी 2025 से ही मिलना शुरु होगा। केंद्र सरकार डीए और एरिअर में बढ़ौतरी की घोषणा मार्च महीने में करती है। मार्च महीने की सैलरी (Salary Hike) में पिछले दो महीनों का बढ़ा हुआ एरिअर और महंगाई भत्ता जुड़कर आता है।