home page

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा, आज बढ़ेगा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission :केंद्र सरकार आज सरकारी कर्मचारियों को होली के त्योहार से पहले खुशियों की सौगात (DA hike Update) दे सकती है। सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को महंगाई से छूटकारा पाने के लिए हर साल दो बार उनके डीए में बढ़ौतरी करती है। इस साल केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) में कोई बढ़ौतरी नहीं हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार आज सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ौतरी का ऐलान कर सकती है। इस खबर में जानिए डीए में कितने प्रतिशत की होगी बढ़ौतरी।
 | 
DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा, आज बढ़ेगा महंगाई भत्ता

HR Brewking News (DA in 7th Pay Commission)। भारत में केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को वेतन (Basic salary for central Employees) के अलावा अन्य भत्तों का भी लाभ प्रदान करती है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, महंगाई राहत, होम रेंट  (Home rent allowance) जैसे कई प्रकार के भत्ते प्रदान करती है। सरकार समय-समय पर इन भत्तों में बढ़ौतरी करती रहती है। नियमों के अनुसार सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के भत्तों (DA Hike news) में बढ़ौतरी करती है। आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली  बैठक में डीए में बढ़ोतरी को लेकर अहम फैसला ले सकती है। 

 

 

1 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा


भारत में 1 करोड़ 20 लाख से अधिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (DA Hike Central Employees) और पेंशनर्स है। डीए में बढ़ौतरी का फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को होगा। डीए में बढ़ौतरी होने के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन (Pension Hike) में काफी ईजाफा होगा। सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली (DA Hike on Holi) के त्योहार पर यह खास तोहफा देने जा रही है। सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए रिवाइज करती है, लेकिन इसका ऐलान बाद में होता है।

3 प्रतशित तक बढ़ सकता है डीए 


केंद्र सरकार डीए में बढ़ौतरी AICPI इंडेक्स (DA hike on AICPI Index) के आधार पर करती है। डीए में बढ़ौतरी करने से पहले सरकार एवं पैनल पिछले छह महीने के AICPI इंडेक्स और महंगाई में बढ़ौतरी की जांच करते है। विशेषज्ञों के अनुसार केंद्र सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत (3% DA hike) तक की बढ़ौतरी कर सकती है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में डीए 3% बढ़ाया गया था, जिससे यह 50% से 53% हो गया था।

डीए बढ़ने से सैलरी होगा इतना ईजाफा


डीए में बढ़ौतरी का सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी (Basic Salary) और पेंशनर्स की पेंशन पर पड़ता है। केंद्र सरकार की ओर से डीए में बढ़ौतरी की अभी तक आधिकारिक घोषणा (DA Hike Announcement) नहीं की है। ऐसे में अगर महंगाई भत्ता 2% बढ़ता है, तो 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी में 360 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। अभी 53% डीए के हिसाब से 9,540 रुपये मिल रहे हैं, लेकिन 55% होने पर यह 9,900 रुपये हो जाएगा। अगर सरकार 3% बढ़ोतरी करती है, तो डीए 10,080 रुपये तक पहुंच सकता है, जिससे कर्मचारियों को और ज्यादा फायदा होगा।

मार्च और सितंबर होती है डीए में बढ़ौतरी की घोषणा


केंद्र सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का निर्धारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर करती है। सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए रिवाइज (DA revise) करती है, लेकिन इसका ऐलान मार्च और सितंबर में किया जाता है। 2006 में सरकार ने डीए कैलकुलेशन के लिए नया फॉर्मूला (DA hike New Formula) अपनाया था, जिससे महंगाई के असर को सही ढंग से आंका जा सके।
 

1 जनवरी 2026 से लागू होगा नया वेतन आयोग


केंद्र सरकार हर दस साल में नए वेतन आयोग (8th pay Commission) का गठन करती है। हाल में देश में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू है। इस साल के अंत में 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को नए वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की थी। ऐसे में अगले साल 1 जनवरी से नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी 8वें वेतन आयोग की शर्तों और सदस्यों की जानकारी जारी नहीं की है। इससे कर्मचारियों को अपने वेतन और भत्तों में बदलाव की उम्मीद बनी हुई है।