DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में कब और कितना होगा इजाफा, जानिये लेटेस्ट अपडेट
HR Breaking News : (Dearness allowance)। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस साल की पहली छमाही के डीए पर गुड न्यूज आई है। इसका लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स इंतजार कर रहे थे। हर बार की तरह इस बार भी डीए के हिसाब से ही डीआर (DR Hike) में भी बढ़ौतरी की जाएगी।
डीए की राशि खाते में आते ही कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर (salary structure after DA) भी बदल जाएगा। इस अपडेट के बाद कर्मचारी और पेंशनर्स वेतन व पेंशन की कैलकुलेशन करने में जुटे हैं। खबर में जानिये कब तक जनवरी से मिलने वाले इस डीए व डीआर (DA/DR hike) की राशि कर्मचारियों के खाते में आएगी और इस बार महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा।
जानिये कब बढ़ेगा डीए-
मार्च माह में होली से पहले डीए में बढ़ौतरी (DA Hike News) के साथ यह राशि मिलने की संभावनाएं थी, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। अब चर्चाएं हैं कि सरकार इस पर कभी भी फैसला ले सकती है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस बार बढ़ोतरी पिछले सालों के मुकाबले कम होगी, जिससे कर्मचारियों में मायूसी भी देखने को मिल रही है।
कर्मचारी अब केंद्र सरकार के फैसले (govt decision on DA) पर नजर टिकाए हुए हैं। अब अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट बैठक से उम्मीद है कि महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी को मंजूरी दी जा सकती है। यह डीए (DA news january 2025) राशि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। अगर अप्रैल में डीए मिलता है तो जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी कर्मचारियों को साथ ही दिया जाएगा। इसका असर उनके वेतन पर भी पड़ेगा।
सैलरी में आएगा इतना उछाल -
डीए बढ़ौतरी का असर सैलरी पर भी पड़ता है। इस बार 2 प्रतिशत डीए भी बढ़ता है तो जिस कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये (basic salary) मासिक है, उसके वेतन में 360 रुपये और बढ़ जाएंगे। ठीक इसी हिसाब से 9 हजार बेसिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन (minimum pension) में हर महीने 180 रुपये की बढ़ौतरी होगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2 प्रतिशत से अधिक डीए बढ़ौतरी होने पर वेतन और पेंशन (salary and pension hike) में अधिक उछाल देखने को मिलेगा। यह 3 से 4 प्रतिशत तक भी हो सकती है।
डीए में होगी इतनी बढ़ौतरी-
सबसे ज्यादा नजरें तो इस बार होने वाली डीए बढ़ौतरी (DA hike) पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इस बार 2 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी से ही कर्मचारियों को संतोष करना पड़ेगा। इस समय कुल 53 प्रतिशत डीए कर्मचारियों को मिल रहा है, जनवरी 2025 की डीए बढ़ौतरी के बाद यह 55 प्रतिशत हो सकता है। बता दें कि जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक AICPI (All-India Consumer Price Index)डेटा के अनुसार इस बार डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
जल्द होगा संशोधन-
अब डीए (DA latest news) में जल्द से जल्द संशोधन किए जाने की उम्मीद है। सरकार की ओर से हर छह माह में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता संशोधित किया जाता है। महंगाई के असर से पेंशनर्स व कर्मचारियों को बचाने के लिए सरकार की ओर से इसमें बदलाव किया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) व पेंशनर्स के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में कार्यरत कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता दिया जाता है।
