DA Hike : आ गए AICPI के आंकड़े, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना इजाफा
DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों को इस समय महंगाई भत्ते का सबसे ज्यादा इंतजार है। अब सरकार की ओर से हर साल की तरह ही जुलाई से लेकर दिसंबर तक AICPI के आंकड़ों (latest AICPI index) के आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA hike july 2025) की जानी है। इस बार डीए बढ़ौतरी के लिए AICPI के आंकड़े भी आ गए हैं। इससे यह भी तय हो गया है कि कर्मचारियों के डीए (dearness allowance) में कितना इजाफा होगा, जानिये इसकी पूरी डिटेल नीचे खबर में।

HR Breaking News - (DA Update)। अगला महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आएगा। हाल ही में आए AICPI के आंकड़ों के आधार पर लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (central employees news) को महंगाई भत्ते का तोहफा अब जल्द ही मिलने वाला है।
इस बार कर्मचारियों के डीए में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा। इसका असर कर्मचारियों के वेतन (salary hike) पर भी देखने को मिलेगा। दूसरी ओर महंगाई राहत (dearness relief) बढ़ने से पेंशनर्स को भी फायदा मिलेगा। इससे पहले सरकार जनवरी से लेकर जून तक कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ौतरी कर चुकी है।
दो बार किया जाता है डीए में संशोधन -
केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए व डीआर (DA/DR hike) बढ़ौतरी को लेकर जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। केंद्र सरकार (center govt update on DA) की ओर से साल में हर छह माह बाद यानी साल में दो बार डीए संशोधित किया जाता है। डीए (DA latest news) में यह संशोधन AICPI के पिछले 6 माह के आंकड़े प्राप्त होने के बाद औसत आधार पर किया जाता है। इस बार के AICPI के आंकड़ों के अनुसार इस बार तगड़ी डीए (DA Update news) बढ़ौतरी हो सकती है।
इस बार इतना बढ़ेगा डीए-
इस साल जनवरी से जून तक की पहली छमाही के लिए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (central employees DA) का 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है। इस समय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जो जुलाई 2025 (DA Hike july 2025) से 3 प्रतिशत और बढ़ सकता है। यह अनुमान अभी तक प्राप्त AICPI के आंकड़ों के आधार पर लगाया जा रहा है। इसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला कुल डीए (Dearness allowance) 58 प्रतिशत हो जाएगा।
इस दिन हो जाएगा डीए बढ़ौतरी का ऐलान-
जुलाई से लेकर दिसंबर तक की डीए (DA update news) बढ़ौतरी का ऐलान इस बार 15 अगस्त से पहले ही किया जा सकता है। जबकि पहले यह अक्टूबर के आसपास होता था। यह डीए बढ़ौतरी AICPI INDEX के आंकडों के आधार पर की जाती है। अब तक के प्राप्त इन आंकड़ों को देखें तो 3 प्रतिशत तक डीए (DA update) बढ़ाया जा सकता है।
7वें वेतन आयोग की आखिरी डीए बढ़ौतरी होगी-
इस बार जुलाई से लेकर दिसंबर तक की डीए बढ़ौतरी AICPI के आंकड़ों के आधार पर होगी। ये आंकड़े पिछले छह माह के देखे जाएंगे यानी जनवरी से लेकर जून तक के आंकड़ों पर ही डीए (DA update 2025) बढ़ौतरी फाइनल होगी। अभी मई जून के ये आंकड़े आने बाकी हैं। इसके बाद 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है, इसलिए 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत यह आखिरी डीए बढ़ौतरी हो सकती है।
क्या कहते हैं AICPI के आंकड़े-
AICPI के आंकड़े अभी तक अप्रैल माह तक के ही मिले हैं, जबकि मई और जून के आंकड़े बाकी हैं। मई के ये आंकड़े 30 जून तक आ सकते हैं, जिनके बाद लभगभ तय हो जाएगा कि जुलाई 2025 से कितना डीए (DA kab bdhega) मिलेगा। जून तक के आंकड़े जुलाई माह के अंत तक आने की संभावना है। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।
अब तक के ये हैं AICPI के आंकड़े-
अब तक के मिले AICPI के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी 2025 में AICPI INDEX 143.2 रहा है । यह फरवरी में 142.8 था। इसके बाद मार्च में 143.0 और अप्रैल में 143.5 पर आ गया था। इन आंकड़ों के आधार पर डीए (DA latest news) का स्कोर 57.95 प्रतिशत पहुंच गया है। यानी कर्मचारियों को फिलहाल मिल रहे 55 प्रतिशत डीए (DA hike) में 2 से 3 प्रतिशत की और बढ़ोतरी हो सकती है।
अगले माह के आंकड़ों पर यह है निर्भर -
जुलाई माह के अंत तक आने वाले AICPI के आंकड़ों पर ही अगली डीए (DA 2025) बढ़ौतरी तय होगी। मई जून में यह आंकड़ा बढ़ा तो जुलाई में 3 प्रतिशत डीए बढ़ सकता है। अगर यह आंकड़ा गिरा तो पिछली डीए बढ़ौतरी की तरह ही 2 प्रतिशत तक डीए (july 2025 ka DA) बढ़ सकता है। हालांकि इस पर जून तक के आंकड़े आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी। इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
इतनी हो जाएगी कर्मचारियों की सैलरी -
अब विशेषज्ञों की ओर से भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डीए (DA latest news) में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो उनको फिलहाल मिल रही न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये से 10,260 रुपये प्रति माह हो जाएगी। यह 3 प्रतिशत बढ़ा तो 10,440 रुपये तक बेसिक सैलरी (salary hike) होगी। जब भी डीए बढ़ेगा तो यह 1 जुलाई 2025 से लागू होगा, देरी होने पर कर्मचारियों को एरियर (DA arrears) का भुगतान किया जाएगा। हालांकि इस पर भी अंतिम फैसला सरकार ही लेगी।