DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, अब इतना हो जाएगा महंगाई भत्ता
DA Hike Updates :केंद्रीय कर्मचारी मार्च के महंगाई भत्ते के बाद अब जूलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते को लेकर खूब उम्मीदें लगाए बैठे हैं। अब हाल ही में आए अपडेट के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की मौज होने वाली है। सुत्रों के मुताबिक अब कर्मचारियों के जूलाई के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance)में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है,जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को इस महंगाई में वित्तीय राहत मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में।

HR Breaking News (DA Hike) हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अपडेट के मुताबिक जुलाई 2025 में मिलने वाला डीए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ सकता है।
इसी के साथ ये सातवें वेतन आयोग (7th CPC DA Hike) के तहत आखिरी महंगाई भत्ता भी हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि जूलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में कितना इजाफा होने वाला है।
कितना बढ़ सकता है डीए
केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाने वाला डीए यूंही तय नहीं होता है। अब जनवरी से अप्रैल 2025 तक के AICPI (All India Consumer Price Index) आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 57.47 प्रतिशत तक पहुंचने के आसार है।
जूलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। सुत्रों के मुताबिक महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिल सकता है। फिलहाल तो अभी दो महीने के आंकड़ा आना बाकी हैं।
जिसके बाद ही सही पता चल सकेगा। अगर 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों के DA में सीधा 3 प्रतिशत का इजाफा होता है तो इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत पहुंच जाएगा।
इतना मिल रहा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता
AICPI इंडेक्स के नंबर्स से यह पता चलता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA of Central Government Employees) में कितना इजाफा हो सकता है। जनवरी से जून 2025 के बीच जो आंकड़े आएंगे, उनसे यह तय होगा कि जुलाई 2025 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिल सकता है।
फिलहाल अभी तक सिर्फ जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल के नंबर्स आ चुके हैं। अभी मई के आंकड़े जून के अंत में जारी होंगे। अभी फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब जुलाई में ये महंगाई भत्ते बढ़ेगा।
क्या कहता है AICPI इंडेक्स का आंकड़ा
अगर मई के आंकड़ो तक की बात करें तो जनवरी में इंडेक्स का नंबर (Index number in January) 143.2 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता 56.39 प्रतिशत हो गया था। उसके बाद फरवरी में इंडेक्स 142.8 अंक, मार्च में 143 अंक और अप्रैल में 143.5 अंक पर था।
इस आंकड़ों पर देखें तोर महंगाई भत्ता (dearness allowance) 56.72 प्रतिशत, 57.09 प्रतिशतऔर अप्रैल तक 57.47 प्रतिशतपहुंच चुका है। वहीं, अब 8वें वेतन आयोग के लागू होने से DA का फायदा और भी ज्यादा बढ़ सकता है, जो उम्मीद है कि जनवरी 2026 तक 61 प्रतिशत तक हो सकता है।
जानिए क्या AICPI और DA कैलकुलेशन का ट्रेंड
बता दें कि जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के AICPI इंडेक्स और DA स्कोर कुछ इस तरह से रहा है।
महीना AICPI इंडेक्स अनुमानित DA (प्रतिशत)
जनवरी 143.2 56.39 प्रतिशत
फरवरी 142.8 56.72 प्रतिशत
मार्च 143.0 57.09 प्रतिशत
अप्रैल 143.5 57.47 प्रतिशत
देखा जाए तो अप्रैल तक DA 57 प्रतिशत पार कर चुका है। अगर मई-जून में यहीं ट्रेंड बना रहता है तो इस हिसाब से जुलाई में DA 58 प्रतिशत तक तय हो सकता है।
महंगाई भत्ते का कब होगा अगला रिविजन
मार्च 2025 में डीए में बढ़ौतरी के बाद कर्मचारियों के लिए डीए (DA Hike) में अगला रिविजन जुलाई 2025 से लागू होना है। हालांकि इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर तक होती है। दरअसल, अभी मई और जून का आंकड़ा आना भी बाकी है और जुलाई के अंत तक जून का आंकड़ा आने के आसार है।
इससे ही पता चलेगा कि जूलाई में डीए (DA in July)कितना बढ़ा है। ये होने के बाद फाइल लेबर ब्यूरो से वित्त मंत्रालय पहुंचेगी और फिर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी और जिस महीने में मंजूरी मिलेगी, उसकी सैलरी से बढ़े हुए DA का भुगतान भी हो जाएगा। इस दौरान बीच के महीनों का भुगतान एरियर के जरिए किया जाता है।
DA में बढ़ौतरी से कर्मचारियों पर असर
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये हैं।
महंगाई भत्ता प्रतिशत DA राशि
मौजूदा DA 55 प्रतिशत 16,500 रुपये
नया DA 58 प्रतिशत 17,400 रुपये
अंतर (बढ़ोतरी) 900 रुपये
देखा जाए तो इस हिसाब से हर महीने 900 रुपये की सैलरी बढ़ेगी। इस हिसाब से सालाना बढ़ोतरी 10,800 रुपये के करीब होगी।
नए वेतनमान का DA पर असर
अब इस वर्ष दिसंबर में सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके बाद 8वें वेतन आयोग का गठन होना है। इसके बाद सिफारिशों के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी में रिविजन होगा। लेकिन, डीए (DA Hike Updates)की भूमिका नए वेतन आयोग में भी होगी।
सरकार ने क्लियर किया है कि नया वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा तो ऐसे में डीए 61 प्रतिशत तक पहुंचना तय माना जा रहा है। हालांकि नए बेसिक पर DA और HRA जैसे भत्तों का केलकुलेशन अलग होता है, जिससे नेट सैलरी में बड़ा उछाल हो सकता है।
क्या कहता है डीए का नियम
केंद्रीय सरकार साल में दो बार यानी 6 महीने में एक बार DA रिवीजन (DA Revision)करती है। सरकार द्वारा एक बार जनवरी और फिर जुलाई में डीए संशोधन किा जाता है। DA का निर्धारण AICPI इंडेक्स के औसत के आधार पर होता है।
नियमों के मुताबिक हर बढ़ोतरी 50 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद महंगाई भत्ते को मर्ज (merge da in basic pay)कर नया बेसिक वेतन निधार्रित किया जाता है।
लेकिन, 50 प्रतिशत होने पर इसे मर्ज नहीं किया गया। लेकिन, बताया जा रहा है कि नया वेतनमान लागू होने पर डीए को शून्य किया जाएगा और मर्ज कर दिया जाएगा।
कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता
अब तक के AICPI आंकड़ो के मुताबिक जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA (Dearness Allowance)का जैकपोट लगने वाला है। जूलाई के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी लगभग पक्की मानी जा रही है। AICPI के मौजूदा आंकड़े से यह पता चल रहा है कि जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 58 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। इससे सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी होगी।