DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी फाइनल, सैलरी में 6480 रुपये का इजाफा
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी फाइनल हो गई है। कर्मचारियों की सैलरी में भी 6480 रुपये का बंपर इजाफा होगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike Final) पर बड़ी राहत मिली है।

HR Breaking News (DA Hike Final) एक करोड़ 15 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर आ गई है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी फाइनल हो गई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike update) पर सभी सवालों का जवाब आ गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानकर देरी होने वाले महीनों का एरियर दिया जाएगा।
अब तक तीन आंकड़े आए सामने
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद की जाएगी। इसमें कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर बड़ा फैसला होगा। वहीं, अब तक महंगाई भत्ते (DA Hike News) में बढ़ोतरी को लेकर तीन आंकड़े सामने आए हैं, बढ़ोतरी दो प्रतिशत, तीन प्रतिशत या चार प्रतिशत होने की रिपोर्ट सामने आईं, लेकिन अब बढ़ोतरी फाइलन हो गई है।
कर्मचारियों की होली रही थी फिकी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी सरकार होली से पहले ही महंगाई भत्ते (DA Hike latest News) में बढ़ोतरी का एलान कर देगी, लेकिन महंगाई भत्ते के संशोधन की कोई घोषणा नहीं हुई और लोगों के हाथ निराशा ही लगी। उम्मीद कि जा रही है कि अब ये इंतजार की घड़ी खत्म हो जाएगी।
साल में दो बार होता है संशोधन
महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। हर साल सरकार के की ओर से 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ता रिवाइज (DA Revised in March 2025) किया जाता है। सरकार इसका ऐलान बाद में करती है। देरी होने वाले महीनों का कर्मचारियों के खाते में एरियर आता है।
महंगाई भत्ते में कितनी होगी वृद्धि
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि फाइनल हो गई है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों ने इसको फाइनल कर दिया है। दिसंबर के आंकड़ों में महंगाई कम जरूर हुई है, लेकिन महंगाई भत्ते (DA Hike Final) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए काफी है। महंगाई दर 55.99 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसे 0.50 से ऊपर होने पर बड़ा अंक ही काउंट किया जाता है। यानी की महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत हो जाएगा।
पिछले साल भी तीन प्रतिशत की हुई भी बढ़ौतरी
महंगाई भत्ते के आंकड़े हर छह माह में संशोधित किए जाते हैं। अंतिम बढ़ौतरी अक्तूबर 2024 में की गई थी। उस समय महंगाई भत्ता (DA Hike Final) 50 प्रतिशत से तीन प्रतिशत बढ़कर 53 प्रतिशत पर पहुंच गया था। वहीं, इससे पहले महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई थी।
सैलरी में होगा बंपर इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी फाइनल हो रही है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (DA Hike) में तगड़ा उछाल आएगा। किसी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी अगर 18000 रुपये है तो उनकी सैलरी में हर महीने 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 540 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी। वहीं वार्षिक बढ़ौतरी 6480 रुपये की होगी।