home page

Gold Rate : सोने के रेट हुए धड़ाम, एक्सपर्ट्स ने बताया अगले महीने तक कितने गिरेंगे दाम

Gold Rate : देशभर में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। एक और जहां सोना अपने अब तक के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया है वहीं, आज इसकी कीमत में कमी दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अब कुछ समय तक सोने और चांदी की कीमतों (Today Gold Silver Price) में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

 | 
Gold Rate : सोने के रेट हुए धड़ाम, एक्सपर्ट्स ने बताया अगले महीने तक कितने गिरेंगे दाम

HR Breaking News (Gold Silver Price) सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से उछाल देखा जा रहा है, लेकिन आज कई दिनों बाद देश में सोने और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। काफी समय से बढ़ते दामों के कारण सोना और चांदी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। 

 

 

देश में पहली दफा सोने के भाव ने 90 हजार रुपये का आंकडा पार किया है। वहीं, देशभर में चांदी की कीमत भी 1 लाख रुपये (Gold Silver Price) से ऊपर हो गई है। एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में फिलहाल सोने और चांदी के आभूषणों की मांग 80 प्रतिशत से कम हो गई है। 

कितने बढ़े चांदी के दाम

वहीं, अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो इसमें अभी भी वही तेजी देखी जा रही है। वहीं, 2025 की शुरुआत से अब तक की बात करें तो करीब तीन माह में ही सोने की कीमत (Gold Silver Price) में 11,500 रुपये व चांदी की कीमत में 14100 रुपये का इजाफा हुआ है। 

सोने के दाम गिरे

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने मंगलवार को सोने और चांदी के ताजा भाव जारी किए हैं। आज सोने और चांदी दोनों की ही कीमत में बदलाव देखने को मिला है। जयपुर सर्राफा मार्केट (Gold Rate Hike) से अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार यहां के सरार्फा बाजार के भार अवश्य जान लें। चलिए जानते हैं सोना और चांदी के 18 मार्च के रेट।

सोने और चांदी के रेट में आई कमी


सोने और चांदी  के रेट में जयपुर सर्राफा मार्केट में आज कमी दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों बाद आज शुद्ध सोने के रेट में 200 रुपये की कमी दर्ज की गई है। इसके बाद सोने (Gold) की प्रति दस ग्राम पर कीमत 90,100 रुपये हो गई है। इसी के साथ आभूषण में प्रयोग होने वाले सोने की कीमत में भी कमी हुई है। 

कितने कम हो गए सोने चांदी के दाम
इनके रेट में आज 300 रुपये की कमी दर्ज की गई है। वर्तमान में इसकी कीमत प्रति दस ग्राम के हिसाब से 84,800 रुपये हो गई है. अगर बात चांदी (Silver) की कीमतों की करें तो लगातार हुई बढ़ोतरी के बाद अब कहीं जा कर इसके थोड़ी बहुत कमी दर्ज की गई है। 18 मार्च को चांदी के रेट 200 रुपये कम हुए हैं। अब ऐसे में चांदी के रेट  1,02,500 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।


सोना व चांदी के भाव में अब गिरावट आने की उम्मीद
 

सोने और चांदी के रेट में कमी आने की उम्मीद एक्सपर्ट जता रहे है। ज्वैलर्स पूरणमल सोनी (Gold Silver Price) के कहा कि अब एक महीने में अधिक समय अवधि तक काई भी मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त नहीं है। इसके पिछे मलमास का शुरू होना है। परंपरा के अनुसार ऐसे समय में सोना व चांदी की खरीदारी भी शुभ नहीं मानी जाती है। 

यही वजह है कि वर्तमान समय में बाजार में सोने और चांदी की डिमांड में 80 प्रतिशत तक की कमी देखी जा रही है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी कुछ समय तक सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं की कीमत में और ज्यादा कमी देखी जा सकती है। 


मांग घटेगी तो गिरेंगे दाम
 

सोने की मांग घटेगी तो सोने के दामों में भी गिरावट देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट सन्नी सोनी के अनुसार अभी सोने की मांग घटी है। निवेशकों की रूचि फिलहाल बनी हुई है, लेकिन शादियों के लिए सोने की खरीदारी में कमी है। इस वजह से सोने की कीमतें एक महीने तक और ज्यादा गिर सकती है। हालांकि गिरावट ज्यादा बड़ी होने की उम्मीद नहीं है। एक महीने में सोने के (Gold Silver Price) दाम हजार से दो हजार तक कम होने के बाद फिर से बढ़ने शुरू हो सकते हैं।