DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा
DA Hike Update : नए साल की शुरूआत में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ ही कर्मचारियों महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों की वेतन में भी महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ने के साथ अच्छा खासा इजाफा होगा। आइए जानते हैं महंगाई भत्तें में बढ़ौतरी को लेकर सामने आए आंकड़ों का आंकलन।

Hr Breaking News (central employees dearness allowance) : अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े हर महीने आते हैं। यह महीने के अंत में या अगले महीने जारी होते हैं। इनके अनुसार महंगाई (DA new update) का आंकल किया जाता है। हर माह के आंकड़ो को छह महीने पर औसत निकाला जाता है।
ये भी जानें : 8th Pay Commission : करोड़ों सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी, बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये
कैसे जारी होता है महंगाई भत्ता (DA Hike formula)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA update) साल में दो बार जारी किया जाता है। हर छह माह में महंगाई भत्ता संसोधित होता है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के छह माह के औसत को जोड़कर महंगाई भत्ता (DA Hike january 2025) निकाला जाता है। इस औसत के हिसाब से ही महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है।
56 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता
सामने आ रहे आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike 56%) नए साल में 56 प्रतिशत हो जाएगा। नवंबर तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़े सामने आ चुके हैं। नवंबर में एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े अक्तूबर की तरह स्थिर रहे हैं। जबकि महंगाई दर में करीब आधे अंक की बढ़ौतरी हो रही है। इससे महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत कन्फर्म होता दिख रहा है।
ये भी जानें : Income Tax : सैलरी क्लास और सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत, इनकम टैक्स को लेकर 5 बड़े बदलाव
क्या हैं एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़े
नवंबर माह तक के एआईसीपीआई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। दिसंबर के आंकड़ों का अभी इंतजार है। एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI) के अक्टूबर 2024 के आंकड़े 144.5 अंक थे। वहीं ये आंकड़े सितंबर 2024 में 143.3 अंक पर थे। नवंबर का आंकड़ा भी अक्तूबर के बराबर ही आया है। वहीं, दिसंबर के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि ये 31 जनवरी तक जारी हो सकते हैं। इसके बाद डीए में बढ़ौतरी (DA Hike calculation) का गुणा गणित कन्फर्म हो जाएगा।
56 के पार गया DA
नवंबर के आंकड़े आने के बाद डीए 56 प्रतिशत को पार कर चुका है। वहीं अक्तूबर तक ही डीए 55 फीसदी पार जा चुका था। दिसंबर के आंकड़े भी इसी ट्रेंड में गए तो डीए (DA Hike) अधिक से अधिक 57 जा सकता है, लेकिन ज्यादा संभावना 56 प्रतिशत रहने की ही है।
कर्मचारियों की इतनी बढ़ेगी सैलरी
बेसिक सैलरी (Basic Pay): ₹18,000
महंगाई भत्ता 53% : ₹9,540
महंगाई भत्ता 56% : ₹10,080
सैलरी में इजाफा प्रति माह : 540 रुपये
सैलरी बढ़ौतरी सालाना : 6480 रुपये
बेसिक सैलरी (Basic Pay): 56,100 रुपये
महंगाई भत्ता 53% : ₹29,733
महंगाई भत्ता 56% : ₹31,416
सैलरी बढ़ौतरी प्रति माह : 1683 रुपये
सैलरी बढ़ौतरी सालाना : 20196 रुपये
कब होगी घोषणा
डीए संसोधन (DA Hike) की घोषणा साल में दो बार की जाती है। आम तौर पर यह होली और दिवाली के आसपास मार्च और अक्तूबर में होती है। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले डीए की घोषणा भी मार्च 2025 में हो सकती है। यह 1 जनवरी 2025 से ही प्रभावी माना जाएगा।
53 प्रतिशत मिल रहा है डीए
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अक्तूबर में डीए में बढ़ौतरी (DA Hike Update) की घोषणा की गई थी। यह तीन प्रतिशत बढ़ा था। महंगाई भत्ते 1 जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत मिल रहा है। कर्मचारियों के साथ साथ इस बढ़ौतरी का लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलता है। इससे महंगाई से राहत मिलती है।