DA Hike : आ गए आकंड़े, जुलाई में इतना बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
HR Breaking News - (DA july 2025)। लाखों केंद्रीय कर्मचारी जुलाई में बढ़ने वाले डीए का अभी से इंतजार करने लगे हैं। महंगाई से संबंधित आंकड़े आने पर डीए बढ़ौतरी (DA hike 2025) भी अब फाइनल हो गई है।
सरकार ने पिछले दिनों ही जनवरी से लेकर जून तक की पहली छमाही के लिए डीए बढ़ोतरी की थी। यह दो प्रतिशत रही थी, जिसे बेहद कम बताया गया था। अब जुलाई से लेकर दिसंबर तक की डीए बढ़ौतरी (DA hike latest news) कितनी होगी, जानिये इस बारे में लेटेस्ट अपडेट।
साल में दो बार बढ़ाया जाता है डीए -
केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार की ओर से जुलाई 2025 से प्रभावी होने वाला महंगाई भत्ता लागू किया जाना है। कर्मचारी इसे लेकर अभी से कैलकुलेशन (DA calculation) करने लगे हैं व अनुमान लगाने लगे हैं। सरकार हर छह माह में डीए को संशोधित करती है। यह संशोधन पिछले छह माह के आंकड़े आने पर 12 माह के औसत आधार पर किया जाता है। जुलाई के लिए बढ़ाए जाने वाले डीए (DA update news) की घोषणा अक्टूबर के आसपास की जाती है।
रिपोर्ट्स में यह किया जा रहा दावा -
रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर (AICPI-IW) के आंकड़ों में अप्रैल में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 143.5 पर पहुंच गया है, जो जनवरी में 143.2 के अंक पर था। अब यह बढ़ा है तो ज्यादा डीए बढ़ौतरी (DA hike july 2025) के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।
AICPI के आंकड़ों में दो माह से हुई बढ़ोतरी-
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी किए गए AICPI-IW के आंकड़ों में दो महीनों से तेजी देखी गई है। इससे पहले ये गिरावट पर ही चल रहे थे। ये आंकड़े जून तक के आने के बाद अगली डीए बढ़ौतरी (Dearness allowance news) तय हो सकेगी। अभी मई जून के AICPI के आंकड़े आना बाकी हैं। फिलहाल तक के आंकड़ों के अनुसार तो अनुमान है कि जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees DA news) का महंगाई भत्ता 2 या 3 प्रतिशत बढ़ सकता है।
इस बार इतनी होगी डीए बढ़ौतरी -
महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी (basic salary hike) का ही हिस्सा होता है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब साल 2025 की दूसरी छमाही यानी जुलाई से लेकर दिसंबर तक के लिए डीए बढ़ौतरी (DA hike 2025) होनी है। इसमें 2 से लेकर 3 प्रतिशत तक की डीए बढ़ौतरी हो सकती है। हालांकि अंतिम रूप से यह AICPI के जून तक के आंकड़ों पर निर्भर करेगा कि डीए (dearness allowance) में कितनी बढ़ौतरी होगी।
किस कर्मचारी हो होगा कितना फायदा -
अगर महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ता है तो यह कुल 57 प्रतिशत हो जाएगा और ऐसे में 40 हजार की बेसिक सैलरी (basic salary) पाने वाले कर्मचारी को महंगाई भत्ता 22,800 रुपये मिलेगा। अगर डीए 3 प्रतिशत बढ़ता है तो कुल 58 प्रतिशत डीए (DA update) होने पर 40 हजार बेसिक पे वाले कर्मचारी को 23,200 रुपये प्रति महीना मिलेंगे।
