DA Hike : कर्मचारियों को तगड़ा झटका, मात्र 2% बढ़ा डीए, दो महीने के एरियर के साथ भी बस इतनी बढ़ेगी सैलरी
DA Hike : केंद्र सरकार ने होली से पहले कर्मचारियों को उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है। महंगाई भत्ते में 3-4 प्रतिशत की आस लगाए बैठे कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते को मात्र 2 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पिछले सात सालों में यह अब तक की सबसे कम बढ़ौतरी है। वहीं, सैलरी में भी नामात्र बढ़ौतरी होगी।

HR Breaking News (DA Hike) : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में मात्र 2% की बढ़ौतरी को मंजूरी मिली है। जनवरी 2025 से प्रभावी माने जाने वाले इस महंगाई भत्ते (DA Hike) में सैलरी में भी नामात्र बढ़ौतरी होगी। कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ एरियर भी मिल सकता है।
7 साल में सबसे कम बढ़ौतरी
महंगाई भत्ते कें केंद्र सरकार की ओर से पिछले सात साल में सबसे कम बढ़ौतरी है। आम तौर पर महंगाई भत्ता (DA Hike) 3 से 4 प्रतिशत बढ़ता आया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर निर्भर करता है। आंकड़ों ने पहले ही कर्मचारियों के मन में शक डाल दिया था कि महंगाई भत्ते में तीन की बजाय दो प्रतिशत की ही बढ़ौतरी होगी।
55 प्रतिशत हो गया महंगाई भत्ता
कर्मचारियों के लिए फिलहाल महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत मिल रहा है। यह जुलाई 2024 से प्रभावी है। वहीं, अब महंगाई भत्ते (DA Hike) को 55 प्रतिशत कर दिया गया है। मनी कंट्रोल के अनुसार यह पिछले सात साल की सबसे कम बढ़ौतरी है। इससे कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है।
क्यों हुई मात्र 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करता है। हर छह माह के औसत आंकड़ों के आधार पर इसका फैसला किया जाता है। जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर (DA Hike) 55.99 प्रतिशत बनी। ऐसे में 56 होने में मात्र 0.01 की कमी रह गई। नवंबर तक के आंकड़ों से लग रहा था कि महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ेगा, परंतु दिसंबर के आंकड़ों ने खेल कर दिया।
सैलरी पर पड़ेगा क्या असर
अगर महंगाई भत्ता (DA) 2% बढ़ा है। जिस कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है उसकी सैलरी में मात्र 360 रुपये की बढ़ौतरी होगी। वहीं 53% डीए (DA Hike) के हिसाब से फिलहाल महंगाई भत्ता 9,540 रुपये मिल रहा है, जोकि 55 प्रतिशत में 9,900 रुपये हो जाएगा। वहीं, पेंशन में भी मात्र 180 रुपये की बढ़ौतरी होगी। कर्मचारियों को तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की उम्मीद थी।