home page

DA Hike : जनवरी 2025 के डीए को लेकर हो गया सब क्लियर, इस दिन कर्मचारियों के खाते में आएगा डीए का पैसा

DA Increase Announcement : केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले काफी दिनों से डीए का इंतजार है। आमतौर पर सरकार कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance - DA) का ऐलान होली के दौरान  कर देती है लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं  किया गया था। हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के डीए को लेकर अपना रुख सपष्ट कर दिया है और इस बात को क्लियर कर दिया है कि कर्मचारियों के खाते में बढ़े हुए डीए का पैसा कब आएगा। 
 | 
DA Hike : जनवरी 2025 के डीए को लेकर हो गया सब क्लियर, इस दिन कर्मचारियों के खाते में आएगा डीए का पैसा

HR Breaking News - (8th Pay Commission Update)। पिछले काफी समय से कर्मचारियों के बीच डीए को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है। ऐसे में सरकार अब कर्मचारियों के डीए के पैसों (basic salary hike) को एरियर के साथ कर्मचारियों के खाते में डालने वाली है। सरकार के इस फैसले की वजह से कर्मचारियों के चहरे पर एक नई मुस्कान आ गई है।

इसके अलावा कर्मचारियों के लिए सरकार अब जल्द ही 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) का गठन भी करने वाली है। वेतन आयोग का गठन हो जाने  के बाद कर्मचारियों की सैलरी में शानदार बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। खबर में जानिये डीए और 8वें वेतन आयोग से जुड़ी पूरी डिटेल।

 

 

होली से पहले किया जाना था ऐलान-


केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए (DA hike latest update) का ऐलान होली से पहले किया जाने वाला था। हालांकि सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। जानकारी के लिए बता दें कि आज सरकार ने एक बैठक को आयोजित किया है, इस बैठक में डीए (DA hike in march 2025) और डीआर को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती है। हर साल सरकार के द्वारा 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है, इसका ऐलान बाद में किया जा सकता है। इसमें कर्मचारियों को रेट्रोस्पेक्टिव तरीके (Retrospective Method) से एरियर का लाभ दिया जाएगा।

डीए में आएगा इतना उछाल-


एक्सपर्ट्स के मुताबिक सरकार से कर्मचारी संगठनों ने मांग की है कि इस बार भी महंगाई भत्ते (iss baar DA kitna badhyga) को 3 प्रतिशत के दर से ही बढ़ाया जाए लेकिन इस बार 2 फीसदी की बढ़ौतरी की जा सकती है। अगर महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की जाती है तो इसकी वजह से कर्मचारियों का डीए (DA hike in percentage) बढ़ाकर 55 फीसदी तक कर दिया जा सकता है। 


अंतिम बार इस दिन हुई थी बढ़ौतरी-


पिछले साल अक्टूबर महीने में महंगाई भत्ते में सरकार ने डीए (DA Hike latest news) को बढ़ाया था। इस दौरान डीए को तीन फीसदी के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले साल 2018 में सरकार ने डीए को 2 फीसदी के दर के हिसाब से बढ़ाया था। उसके बाद से लगातार 3 या 4 फीसदी (DA hike news) का ही इजाफा देखने को मिला है।


डीए का सैलरी पर प्रभाव-


अगर महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की जाती है तो जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो उनकी सैलरी में हर महीने 360 रुपए की बढ़ौतरी (salary growth for employees) की जाएगी। अगर डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इससे 18 हजार रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए प्रति महीने के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।

जानिये कब लागू होगा होगा 8वां वेतन आयोग-

पिछले रुझानों को देखे तो सरकार अगले साल जनवरी में नए वेतन आयोग (pay revision) को लागू कर सकती है। इस वजह से पिछले वेतन आयोग के पैनल ने अपने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में एक साल से भी ज्यादा समय लग गया था। मौजूदा समय की बात करें तो वेतन आयोग के गठन (8th CPC ka gathan kab hoga) में पिछले पे पैनल के मुकाबले देरी हो रही है। ऐसे में अब इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि 8वें वेतन आयोग को वित्त साल 2026-27 में लागू किया जाएगा।