home page

DA Hike : महंगाई भत्ते पर फाइनल मुहर, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इतना होगा इजाफा

DA 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी माह के महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार है और अब इस पर आए अपडेट ने कर्मचारियों में उत्साह भर दिया है। डीए (Dearness Allowance hike) पर फाइनल मुहर लगने से पूरी पिक्चर क्लियर हो गई है। इसके साथ ही यह भी पता लग गया है कि डीए बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में कितनी बढ़ौतरी होगी। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
DA Hike : महंगाई भत्ते पर फाइनल मुहर, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इतना होगा इजाफा

HR Breaking News : (DA hike 2025)। होली के बाद से देशभर के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स डीए (Dearness allowance) पर निगाह टिकाए हुए हैं। अब सरकार ने उनके इस इंतजार को खत्म करने के लिए डीए पर फाइनल मुहर लगा दी है। जल्द ही डीए और डीआर (DA/DR hike) की राशि बढ़ौतरी के साथ कर्मचारियों व पेंशनर्स को खाते में मिल जाएगी। हर कर्मचारी डीए बढ़ौतरी का प्रतिशत जानना चाह रहा है, यह अब स्पष्ट रूप से सामने भी आ गया है कि इस बार डीए में सरकार कितने प्रतिशत डीए बढ़ाने जा रही है। डीए (DA hike update) बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन व पेंशनर्स की पेंशन में अच्छा  खासा इजाफा देखने को मिलेगा। खबर में जानिये डीए पर आए इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में।

 

 

इस दिन सरकार करेगी ऐलान -


केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (salary pension hike) को पहले तो होली तक डीए के ऐलान की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 12 मार्च को कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में भी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। अब 19 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक से उम्मीद है कि सरकार डीए और डीआर 2025 (DA january 2025) पर बड़ा फैसला लेते हुए बढ़ौतरी का ऐलान कर देगी। साल में सरकार की ओर से की जाने वाली दो बार की डीए बढ़ौतरी का ऐलान अमूमन कुछ देरी से ही होता है, इसलिए एरियर सहित यह राशि दी जाती है। नियम के अनुसार 1 जनवरी व 1 जुलाई से डीए बढ़ौतरी (DA latest update) लागू होती है।

कर्मचारी कर रहे यह मांग-


इस साल पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक का डीए (DA kab bdhega)  आना बाकी है। इसके लिए कर्मचारियों की मांग है कि अब महंगाई काफी बढ़ गई है, इसलिए डीए को पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ाया जाए। पिछली बार केंद्र सरकार (center govt) ने अक्टूबर 2024 में 3 प्रतिशत डीए बढ़ाया था, अब कम से कम इतना डीए बढ़ना ही चाहिए। हालांकि इस पर सरकार ही अंतिम फैसला लेगी।


पिछले साल बढ़ा था इतना डीए-


साल 2024 की बात करें तो सरकार ने पिछले साल दो छमाही का कुल डीए 7 प्रतिशत (DA 2024) दिया था। इससे महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से 53 प्रतिशत हो गया था। अब डीए 2025 की राशि मिलने से यह 55-56 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। यानी डीए में 2 या 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी (DA hike news) तय मानी जा रही है। कर्मचारियों के बीच यहां तक चर्चाएं हैं कि डीए को सरकार की और से फाइनल कर लिया गया है, बस इसकी घोषणा बाकी है। सरकार इस बार 2 प्रतिशत से लेकर 3 प्रतिशत डीए बढ़ाएगी।

इस बार इतना बढ़ेगा वेतन -


इस समय सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये (basic salary) है। हालांकि अन्य लाभ व भत्ते मिलाकर यह और ज्यादा हो जाती है। 2 प्रतिशत डीए (DA update news) बढ़ने से बेसिक सैलरी में 360 रुपये की वृद्धि हर महीने के हिसाब से होगी। इस हिसाब से हर महीने की बेसिक सैलरी 18360 रुपये हो जाएगी। यह बढ़ौतरी 3 प्रतिशत डीए (DA kitna bdhega) बढ़ने पर 540 रुपये प्रति माह की होगी। इस कैलकुलेशन से हर महीने की बेसिक सैलरी 18540 रुपये हो जाएगी। 


8वें वेतन आयोग पर यह है अपडेट -


अब केंद्रीय कर्मचारी आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके गठन की घोषणा सरकार ने जनवरी महीने में ही कर दी थी। अब जल्द ही इसके चेयरमैन व दो सदस्यों को नियुक्त करके इसके प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा। 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग (8th pay commission kab lagu hoga) लागू होने की पूरी संभावनाएं हैं। लेकिन सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। नया वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों (central employees) के वेतन में बंपर इजाफा होने की उम्मीद है।

News Hub