home page

DA Hike : 1 करोड़ कर्मचारियों को खुशखबरी, 23200 रुपये हो जाएगा महंगाई भत्ता

DA Hike Updates : केंद्रीय सरकार द्वारा कर्मचारियों को इसलिए महंगाई भत्ता दिया जाता है ताकि कर्मचारियों की परचेजिंग पावर बनी रह सकें। अब हाल ही में करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 23200 रुपये हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि कब तक कर्मचारियों (DA Hike Updates )को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा।

 | 
DA Hike : 1 करोड़ कर्मचारियों को खुशखबरी, 23200 रुपये हो जाएगा महंगाई भत्ता

HR Breaking News (DA Hike)। इस समय में जो महंगाई दर है, उसी के अनुसार मूल वेतन के आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है। अब जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।

 

 

इससे कर्मचारी थोड़े नाखूश थे,  लेकिन अब केंद्रीय कर्मचारी के लिए यह खूशखबरी सामने आई है कि उनका महंगाई भत्ता (dearness allowance)बढ़कर 23200 रुपये हो जाएगा।

 

 

क्या कहते हैं CPI-IW के आंकड़े
 

अब मार्च के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances of employees) में जुलाई 2025 में फिर बढ़ोतरी होने वाली है।

डीए में बढ़ौतरी CPI-IW आंकड़ों के आधार पर होती है और एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल इंडिया CPI-IW (All India CPI-IW) में अप्रैल 2025 में 0.5 अंक की बढ़त हुई है, जिससे यह 143.5 पर पहुंच गया है। इससे पहले जनवरी 2025 में यह 143.2 पर था। इसी के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को लेकर अनुमान लगाया जा सकता है।

जुलाई में कितना बढ़ सकता है डीए


बता दें कि एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के पूर्व महासचिव का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA of central employees) में जुलाई में भी 2 से 3 प्रतिशत बढ़ौतरी होने की संभावना है।

उनका कहना है कि महंगाई भत्ते (DA Hike In July)में पिछली बार 2 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी और इस बार भी 2 से 3 प्रतिशत होने के आसार है।

कितनी हुई इंडेक्स में बढ़ौतरी 


एक्सपर्ट  का कहना है कि अब तक लेबर विभाग के AI CPI-IW के आंकड़ों में 3 बार गिरावट आ गई है। उसके बाद बीते दो महीनों में इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। इससे यह पता चलता है कि इस साल जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता व महंगाई राहत (Dearness Relief) 2 से 3 प्रतिशत हो सकता है।

हालांकि अभी इंडेक्स का मई का आंकड़ा (Index data for May) आने के बाद ही सही से पता चल सकेगा। बता दें कि लेबर ब्यूरो 88 औद्योगिक केंद्रों में फैले 317 मार्केट के खुदरा मूल्य के आधार पर आंकड़ो को जुटाता है। 

कर्मचारियों को कितना होगा फायदा
 

मार्च में 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने के बाद अब फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों  को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल  रहा है। हालांकि ये संशोधन 1 जनवरी, 2025 से लागू हुआ माना जाएगा। बता दें कि  महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बेसिक सैलरी का ही हिस्सा है।

हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं कि 2 या 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से एक कर्मचारी को कितना फायदा होगा। जैसे कि मान लें कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक पे (basic pay of government employee) 40 हजार है और DA 57  प्रतिशत हो जाता है तो केलकुलेशन के मुताबिक उसका महंगाई भत्ता 22 हजार आठ सौ रुपये महीना होता है। वहीं, 58 प्रतिशत डीए होने पर यह 23200 रुपये महीना हो जाएगा।

News Hub