DA Hike July 2025 : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा
DA Hike July 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना इजाफा होगा... नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार गिरावट के बाद यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए राहत भरी है-
HR Breaking News, Digital Desk- (DA hike for July 2025) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) मार्च 2025 में 0.2 अंक बढ़कर 143.0 हो गया है.
हालांकि यह जनवरी के आंकड़े से थोड़ा कम है, नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार गिरावट के बाद यह वृद्धि राहत भरी है. यह रुझान बताता है कि जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (employees and pensioners) को लाभ मिलेगा.
जनवरी-जून 2025 में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी से निराशा-
जनवरी से जून 2025 की अवधि के लिए सरकार ने महंगाई भत्ते में सिर्फ दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जो पिछले 78 महीनों में सबसे कम रही. इस बढ़ोतरी के बाद मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत पर है. चूंकि डीए हर साल दो बार यानी जनवरी और जुलाई के लिए संशोधित किया जाता है, इसलिए अब सभी की निगाहें जुलाई-दिसंबर 2025 की घोषणा पर हैं.
यह सातवें वेतन आयोग (7th pay commisison) के तहत अंतिम DA संशोधन होगा क्योंकि इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) की सिफारिशों को जनवरी 2026 से लागू करना संभव नहीं लग रहा.
CPI-IW के आंकड़े ने बढ़ाई उम्मीद-
श्रम मंत्रालय के श्रम ब्यूरो द्वारा जारी मार्च 2025 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक औद्योगिक श्रमिक (CPI-IW) के आंकड़े कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आए हैं. मार्च में CPI-IW 143.0 पर पहुंच गया, जो फरवरी से मामूली वृद्धि दर्शाता है. इस दौरान वार्षिक महंगाई दर 2.95 प्रतिशत रही, जो फरवरी से थोड़ी अधिक थी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई नियंत्रण (control of food inflation) में रही, जिससे CPI-IW में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
DA कैसे तय होता है? जानें कैलकुलेशन का तरीका-
सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के अनुसार, DA/DR का कैलकुलेशन पिछले 12 महीनों के CPI-IW के औसत के आधार पर किया जाता है. जनवरी 2025 से लागू वृद्धि के तहत DA अब 55 प्रतिशत हो गया है. अब सभी की निगाहें अप्रैल, मई और जून 2025 के CPI-IW आंकड़ों पर हैं, जिनका औसत जुलाई 2025 में DA का फाइनल कैलकुलेशन करेगा.
DA का कैलकुलेशन इस फॉर्मूले से होता है-
DA (%) = [(पिछले 12 महीनों का CPI-IW औसत) – 261.42] ÷ 261.42 × 100
यहां 261.42 बेस वैल्यू है.
जुलाई 2025 में कितना बढ़ सकता है DA?
मार्च 2025 तक के औसत के अनुसार, अनुमानित DA 57.06% पर पहुंच चुका है. अगर अप्रैल, मई और जून में CPI-IW स्थिर रहता है या थोड़ा और बढ़ता है, तो यह औसत 57.86% तक पहुंच सकता है. आमतौर पर DA के कैलकुलेशन के बाद इसे अगले होल नंबर (whole number) में राउंड-ऑफ किया जाता है. अगर औसत 57.50% से ऊपर पहुंचता है, तो DA को 58% किया जा सकता है. वहीं अगर यह औसत 57.50% से कम रहता है, तो DA सिर्फ 57% पर ही रहेगा.
इसलिए माना जा रहा है कि जुलाई 2025 में DA में 2% से 3% की बढ़ोतरी लगभग तय है.
आगे क्या होगा?
अप्रैल, मई और जून 2025 के CPI-IW (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक - औद्योगिक श्रमिक) के आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं. जैसे ही जून के आंकड़े जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में आएंगे, सरकार जुलाई से देय नए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की घोषणा करेगी. CPI-IW में हाल ही में दर्ज मामूली बढ़ोतरी गिरावट के बाद एक सकारात्मक संकेत है.
अगर महंगाई दर के आंकड़े अगले कुछ महीनों में स्थिर रहते हैं या थोड़ी और तेजी दिखाते हैं, तो यह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (pensioners) के लिए राहत भरी खबर होगी और उन्हें जुलाई 2025 में दो से तीन प्रतिशत तक का DA हाइक मिल सकता है.
