home page

DA Hike July : आ गए फाइनल आंकड़े, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना इजाफा तय

DA Hike July : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर. आमतौर पर केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाती है। इस बार 1 जुलाई, 2025 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी-

 | 
DA Hike July : आ गए फाइनल आंकड़े, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना इजाफा तय

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) केंद्र सरकार आमतौर पर हर साल दो बार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाती है। इस बार 1 जुलाई, 2025 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR) में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

साल में कब-कब होती है DA की घोषणा-

केन्द्र सरकार सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिश के अनुसार वर्ष में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई से संशोधित डीए/डीआर दरों की घोषणा करती है। हालांकि हर बार इसमें देर होती है, लेकिन बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ तय समय से ही मिलता है।

केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए कितना बढ़ सकता है डीए?

जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA/DR बढ़ोतरी की घोषणा अभी बाकी है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह लगभग तीन प्रतिशत बढ़ सकता है, जो हालिया मुद्रास्फीति पर आधारित है। यदि यह बढ़ोतरी होती है, तो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़कर मूल वेतन का 58 प्रतिशत हो जाएगा।

जानें DA में पिछले दिनों कितनी बढ़ोतरी हुई है?

2016 में सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के लागू होने के बाद से डीए की दर मूल वेतन के 0% से बढ़कर 55% हो गई है, जो इस प्रकार है-

1 जनवरी 2025 को 55% हो गया

1 जुलाई 2024 को 53% हो गया

1 जनवरी 2024 को 50% हो गया

1 जुलाई 2023 को 46% हो गया

1 जनवरी 2023 को 42% हो गया

1 जुलाई 2022 को 38% हो गया

1 जनवरी 2022 को 34% हो गया

1 जुलाई 2021 को 31% हो गया

1 जुलाई 2019 को 17% हो गया

1 जनवरी 2019 को 12% हो गया

1 जुलाई 2018 को 9% हो गया

1 जनवरी 2018 को 7% हो गया

1 जुलाई 2017 को 5% हो गया

1 जनवरी 2017 को 4% हो गया

1 जुलाई 2016 को 2% हो गया

1 जनवरी 2016 – 0 था डीए

जानें कैसे लगाया जाता है डीएम में बढ़ोत्तरी का अनुमान-

मई 2025 में AICPI-IW इंडेक्स 143 से बढ़कर 144 हो गया है। इस वृद्धि के आधार पर, महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का अनुमान 58 प्रतिशत तक होने की संभावना है, बशर्ते इंडेक्स 144 अंक से ऊपर बना रहे। यह कर्मचारियों (employees) के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ का संकेत देता है।

News Hub