DA Hike July : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 800 से 1200 रुपये महीने का इजाफा
DA Hike Latest Update : आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे है एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, सरकार जुलाई 2025 का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही हैं और हाल ही में आंकड़े सामने आए है, जिसमें यह पता चला है कि इस बार पहले से ज्यादा डीए (DA) बढ़ने वाला है। ऐसे में कर्मचारियों पर पैसों की बारिश होने वाली है। आईये जानते हैं -
HR Breaking News - (DA Hike Update)। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है। दरअसल, एक रिपोर्ट सामने आई है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी होने वाली है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों में पता चला है कि इस बार महंगाई भत्ते में तगड़ा उछाल आ सकते हैं, जिससे 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी।
आखिरी बार जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की गई थी। अब सरकार जुलाई 2025 में फिर महंगाई भत्ते में इजाफा (Dearness Allowance Update) करने वाली है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल इंडिया CPI-IW (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर) में अप्रैल 2025 में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 143.5 पर पहुंच गया है। जनवरी 2025 में यह 143.2 पर था। ऐसे में अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार डीए में कितनी बढ़ौतरी होगी।
डीए में होगी इतनी बढ़ौतरी -
एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के पूर्व महासचिव हरिशंकर तिवारी का अनुमान है कि इस बार भी महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में 2 से 3 फीसद की बढ़ौतरी होती नजर आ रही है। आखिरी बार भी सरकार ने महंगाई भत्ते में दो फीसदी की ही बढ़ौतरी की थी। लेकिन कर्मचारी उम्मीद ज्यादा की कर रहे थे। परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
दो महीने से इंडेक्स में हो रही बढ़ोतरी
तिवारी का कहना है कि कि लेबर विभाग के AI CPI-IW के आंकड़ों में 3 बार गिरावट दर्ज की गई है। उसके बाद पिछले 2 महीनों में इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। इस बढ़ौतरी से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA और DR में 2 से 3 फीसद बढ़ौतरी की उम्मीद नजर आ रही है।
तिवारी का कहना है कि इंडेक्स का मई का आंकड़ा सामने आने के बाद यह क्लियर हो जाएगा कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Latest update) में कितना इजाफा होगा। लेबर ब्यूरो 88 औद्योगिक केंद्रों में फैले 317 मार्केट के खुदरा मूल्य के आधार पर आंकड़ा जुटाता है।
पिछले बार 2 फीसदी ही बढ़ा DA -
केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इससे यह 53 फीसद से बढ़कर 55 फीसद हो गया था। यह बदलाव 1 जनवरी, 2025 से लागू हुआ। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का ही हिस्सा है।
2 से 3 फीसदी डीए बढ़ने से कर्मचारियों होगा इतना फायदा -
अब सवाल यह उठता है कि अगर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 2 से 3 फीसदी की बढौतरी होती है तो उन्हें इसका कितना लाभ मिलेगा। सरकार दो फीसदी बढ़ाती है और यदि किसी सरकारी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) 40,000 रुपये प्रति महीना है
और ऐसे में महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 57 फीसद हो जाता है तो उस सरकारी कर्मचारी का महंगाई भत्ता 22,800 रुपये महीना बनेगा। वहीं, अगर डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जाता है और यह 58 फीसद हो जाता है तो 23200 रुपये महीना हो जाएगा।
