home page

DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर तगड़ा झटका, इस बार महंगाई भत्ते में इतने इजाफा

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए हाल ही में बड़ा अपडेट आया है। इस साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से लेकर दिसंबर तक के लिए अब डीए (dearness allowance) संशोधित किया जाना है। इसमें कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगेगा। पिछले माह मार्च में सरकार ने कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून तक की डीए बढ़ौतरी (DA Hike News) महज  2 प्रतिशत की थी। इससे अनेक कर्मचारी नाखुश दिखाई दिए थे। यही झटका एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों को लगने वाला है। आइये जानते हैं इस बार डीए में कितना इजाफा होगा। 

 | 
DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर तगड़ा झटका, इस बार महंगाई भत्ते में इतने इजाफा

HR Breaking News - (DA Update)। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मायूसी भरी खबर सामने आई है। अभी तक कर्मचारी जुलाई से लेकर दिसंबर तक की डीए बढ़ौतरी (DA hike july 2025) को लेकर मान रहे थे कि इसमें अच्छा खासा इजाफा किया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों को डीए (central employees DA) बढ़ोतरी के नाम पर जोर का झटका लगने वाला है। कुछ ऐसा ही हाल ही में लगे डीए को लेकर कर्मचारियों के साथ हुआ था। इसका कारण महंगाई के आंकड़ों को माना जा रहा है। खबर में जानिये कितने प्रतिशत बढ़ने जा रहा है अगली बार का डीए।

DA का सैलरी पर असर -


महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का असर वेतन (salary hike) पर भी पड़ता है। इसे बेसिक वेतन में मर्ज कर दिया जाए तो सैलरी में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। महंगाई के असर को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए (DA update news) दिया जाता है। सरकार की ओर से हर छह माह बाद यानी साल में दो बार डीए संशोधित किया जाता है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए व डीआर (DA/DR hike) मिल रहा है।


इस आधार पर तय होता है डीए- 


सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनर्स के लिए डीआर (dearness relief) में बढ़ौतरी की जाती है। इसे अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (all india average consumer price index) के औसत आधार पर तय किया जाता है। महंगाई से जुड़े AICPI-IW के आंकड़े हर महीने श्रम मंत्रालय जारी करता है। जब यह आंकड़ा कम होता है तो डीए में कम बढ़ौतरी होती है, आंकड़ा अधिक होने पर डीए अधिक बढ़ता है। 

जानिये क्या कहते हैं AICPI-IW के आंकड़े-


2025 के पहले छह महीनों के AICPI-IW डेटा के आधार पर इस साल की दूसरी छमाही के लिए डीए (DA hike july 2025) बढ़ाया जाना है। पहले दो महीनों में यह आंकड़ा काफी कम रहा है। इसलिए अगली बार जुलाई से दिसंबर तक का डीए बेहद कम हो सकता है।

लेबर ब्यूरो के अनुसार फरवरी 2025 में AICPI-IW 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ गया, जबकि जनवरी 2025 में यह 143.2 था। इस हिसाब से अगले चार माह में और यह आंकड़ा गिरा तो डीए में 2 प्रतिशत बढ़ौतरी (DA hike update news) ही मुश्किल से हो पाएगी। इससे कम बढ़ौतरी भी डीए में हो सकती है। डीए बढ़ने का सीधा असर कर्मचारियों और पेंशनर्स की आय पर पड़ता है। 

लगातार गिर रही महंगाई दर-


फरवरी 2025 में महंगाई दर 2.59 प्रतिशत थी और फरवरी 2024 में 4.90 प्रतिशत के आंकड़े पर थी। 2024 में पहली छमाही के लिए 4 प्रतिशत डीए (DA ki latest news) बढ़ा था। जानकारों का मानना है कि मार्च और अप्रैल 2025 में AICPI में और कमी आ सकती है। इसके आंकड़े जल्द आने वाले हैं। खुदरा महंगाई दर मार्च 2025 में पांच साल बाद सबसे निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई है। फरवरी में यह 3.61 प्रतिशत थी। महंगाई गिरने के कारण डीए (DA july 2025) भी कम बढ़ने के आसार हैं।

इतने प्रतिशत ही बढ़ेगा डीए-


आगामी समय में साल 2025 की अगली छमाही के लिए डीए में बढ़ौतरी की जानी है। यह 1 जुलाई से लेकर 31 दिसंबर तक होनी है। जनवरी 2025 से लेकर जून 2025 तक के AICPI इंडेक्स (AICPI index 2025) के आधार पर अगली डीए बढ़ौतरी की जाएगी। अभी तक तो महंगाई कम हुई है,

अगर AICPI इंडेक्स के छह माह के आंकड़े कम रहते हैं तो महंगाई भत्ता (dearness allowance) कम बढ़ेगा। एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार अब महंगाई पर काबू पाया जा सकता है और ये आंकड़े अधिक नहीं बढ़ेंगे। इसलिए अगली बार भी 2 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी ही हो सकती है।

यह है सरकार का जवाब- 


7वां वेतन आयोग (7th pay commission) को लागू हुए 10 साल होने वाले हैं। यह 1 जनवरी 2016 में लागू किया गया था। सरकार हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग लागू करती रही है। अब 1 जनवरी 2026 को 8वां वेतन आयोग लागू हो सकता है। हालांकि इस पर सरकार ने काई अधिकारिक बयान नहीं दिया है कि यह कब लागू होगा। ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर्स 8वें वेतन आयोग (8th pay commission news) की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। अगली छमाही के डीए को लेकर भी अभी सरकार ने कोई पुष्टि नहीं की है।

7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए बढ़ौतरी-


संभावना है कि अगली डीए बढ़ौतरी  7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत आखिरी डीए बढ़ौतरी होगी। इसके बाद 8वें वेतन आयोग (8th CPC update) के लागू होने की संभावना है। 7वें वेतन आयोग का 10 साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा, ऐसे में जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक की डीए बढ़ौतरी ही 7वें वेतन आयोग (7th central pay commission) के तहत हो सकेगी।