DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सैलरी में 10440 रुपये का इजाफा
DA Hike : केंद्र सरकार साल में दो बार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों को संशोधित करती है। इस बीच एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से उनकी सैलरी में 10440 रुपये का इजाफा होगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (7th Pay Commission) केंद्र सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों को संशोधित करती है। इसकी घोषणा आमतौर पर मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में होती है। बता दें कि महंगाई भत्ते की दरें AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों (जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर) पर आधारित होती हैं।
जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) दो प्रतिशत बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी। अब जुलाई 2025 से DA में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसकी घोषणा दिवाली के आसपास हो सकती है। यह बढ़ोतरी जनवरी से जून 2025 तक के CPI-IW सूचकांक पर निर्भर करेगी। फिलहाल, जनवरी से अप्रैल तक के आंकड़ों से 55% से बढ़कर 57% या 58% DA होने का अनुमान है, लेकिन अंतिम आंकड़े मई और जून के CPI-IW इंडेक्स आने के बाद ही स्पष्ट होंगे।
जनवरी से अप्रैल के आंकड़ों पर नजर-
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी से जून के CPI-IW सूचकांक के आंकड़ों से साफ होगा कि जुलाई 2025 में कितना डीए बढ़ेगा। 4 महीनों के अंक पर नजर डाले तो जनवरी 2025 में AICPI INDEX 143.2 था लेकिन फरवरी में AICPI-IW 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ गया हालांकि मार्च में 2 अंक की बढ़त के साथ वापस 143.0 पर पहुंच गया है और अब अप्रैल में 0.5 अंक की वृद्धि के साथ 143.5 पर आ गया है, जिससे डीेए स्कोर 57.95% हो गया है जो 2% की ओर संकेत दे रहा है।अभी मई जून के अंक आना बाकी है जो 30 जून और 31 जुलाई तक जारी होंगे, इसके बाद ही स्प्ष्ट होगा कि जुलाई 2025 से कितना डीए बढ़ेगा।
जुलाई 2025 से डीए 57% या 58% होगा?
मई-जून 2025 के आंकड़ों से जुलाई 2025 में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने की संभावना है। अगर आंकड़ों में तेजी रही, तो डीए 3% बढ़कर 58% हो सकता है. वहीं, गिरावट आने पर 2% बढ़कर 57% होने की उम्मीद है। उदाहरण के लिए, 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी (basic salary) पर दो प्रतिशत डीए बढ़ने से ₹10,260 और 3% बढ़ने से ₹10,440 मिलेंगे। नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी और इनका ऐलान दिवाली के आसपास होने का अनुमान है, जिससे कर्मचारियों को एरियर (employees arrear) भी मिलेगा. हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता?
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
यह फॉर्मूला उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा जिन्हें सातवें वेतन आयोग (7th pay commission latest update) की सिफारिशों के आधार पर वेतन मिलता है। डीए%= (392.83-261.42)/261.42×100 = 50.26
पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 392.83 है। फॉर्मूले के मुताबिक, डीए मूल वेतन का 50.28 फीसदी आ रहा है। इसलिए, केंद्र सरकार (central government) महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है।