home page

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार फिर तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट

DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल ही में एक और बड़ा अपडेट आया है। महंगाई भत्ते से जुड़े इस अपडेट के बाद कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है। कई दिनों से केंद्रीय कर्मचारी (central employees DA) जुलाई से होने वाली डीए बढ़ौतरी (DA hike) का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर उन्हें सरकार से कई उम्मीदें थीं, लेकिन कर्मचारियों को जोर का झटका लगा है। 

 | 
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार फिर तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट

HR Breaking News - (DA latest News)। साल 2025 के लिए केंद्र सरकार पहली छमाही यानी जनवरी से लेकर जून तक महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है। अब दूसरी छमाही के लिए जुलाई (DA july 2025) से दिसंबर तक की डीए बढ़ौतरी होनी है। इसे लेकर आए अपडेट से कर्मचारियों को झटका लगा है। पहली छमाही की डीए बढ़ौतरी (DA hike july 2025) को कर्मचारियों ने बेहद कम बताया था, अब फिर से कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है। आइये जानते हैं इससे जुड़े अपडेट को इस खबर में। 


कर्मचारियों को यह थी उम्मीद -


जुलाई से लेकर दिसंबर 2025 तक होने वाली डीए (DA latest update) में तगड़ी बढ़ौतरी की उम्मीद नहीं है। इसके अधिक बढ़ने के चांस नहीं हैं, हालांकि कर्मचारी मान रहे थे कि महंगाई काफी बढ़ गई है इसलिए जुलाई से मिलने वाला डीए (dearness allowance news) भी अधिक होगा। बता दें कि महंगाई भत्ता महंगाई की स्थिति को देखते हुए तय किया जाता है और महंगाई को लेकर आए आंकड़ों ने महंगाई का स्तर कम बताया है। इस कारण डीए (DA update) भी कम ही बढ़ने के चांस हैं। 


रिटेल महंगाई दर अब घटी- 


इस बार रिटेल महंगाई के आंकड़े डीए बढ़ौतरी (DA hike in july 2025) के लिहाज से निराश करने वाले हैं। आंकड़ों के अनुसार महंगाई कम ही बढ़ी है, इसलिए डीए (DA latest news) में भी कम बढ़ौतरी हो सकती है। कर्मचारी पहली छमाही की डीए बढ़ौतरी से अधिक खुश नहीं थे, अब फिर उनको तगड़ा झटका लग सकता है।
 

क्या कहते हैं AICPI के आंकड़े-


तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मई में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े मई में घट गए हैं। यह आंकड़ा घटकर 2.82 प्रतिशत पर आ गया है, इससे पहले अप्रैल में यह 3.16 प्रतिशत था। अब जून के आंकड़े और कम रहे तो डीए (Dearness Allowance) में अधिक बढ़ौतरी नहीं होगी।

इन आंकड़ों के औसत आधार पर ही महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। मई माह में कई घरेलू सामानों के दाम भी गिरे हैं, इस कारण महंगाई पर काबू हुआ है। कर्मचारियों पर घरेलू खर्च का बोझ कम रहेगा, इस कारण डीए (Central Government Employees DA) में अधिक बढ़ौतरी की संभावना नहीं है।  


ऐसे तय किया जाता है डीए-


AICPI के आंकड़ों के औसत आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए व पेंशनर्स के लिए डीआर (DR hike) में हर छह माह में बढ़ौतरी की जाती है। यह बढ़ौतरी इसलिए की जाती है ताकि महंगाई का असर कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन पर न पड़े। फिलहाल कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए (latest update on DA) मिल रहा है, जो बेसिक सैलरी का प्रतिशत है।


इस बार सिर्फ इतना बढ़ेगा डीए-


All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े अप्रैल में कुछ हाई थे, इस कारण उम्मीद है कि महंगाई भत्ते में 2 फीसदी तक की बढ़ौतरी हो सकती है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला सरकार ही लेगी। जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक की डीए बढ़ौतरी (DA hike altest news) का ऐलान सरकार की ओर से अक्टूबर में किया जा सकता है।

News Hub