home page

DA increase : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फिसदी का इजाफा, 18 हजार बेसिक सैलरी वालों को इतना होगा फायदा

DA Hike update : महंगाई के दौर में नए साल की शुरूआत में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों की सैलरी में जुड़कर मिलने वाले महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। कर्मचारियों को डीए की बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार है।  

 | 
DA increase : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फिसदी का इजाफा, 18 हजार बेसिक सैलरी वालों को इतना होगा फायदा

Hr Breaking News (DA increase update) : केंद्रीय कर्मचारियों के 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते के संसोधन पर बड़ा अपडेट आ रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में वृद्धि (dearness allowance hike) का तोहफा मिलने वाला है। कर्मचारियों व पेंशनर्स को इससे सीधा लाभ होगा। कर्मचारियों को फिलहाल सातवें वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी (Basic salary) और भत्ते मिल रहे हैं। वहीं, जनवरी से लागू होने वाले डीए (DA November update) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन प्रतिशत की वृद्धि होगी। 

ये भी जानें : Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम

ये आंकड़े दे रहे महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के सीधे संकेत


श्रम मंत्रालय की ओर से हर माह सीपीआई आई डब्ल्यू के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इन्हीं के आधार पर डीए (DA calculation) तय किया जाता है। पहले अक्तूबर तक के आंकड़े आए थे, कर्मचारियों को नवंबर दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार था, लेकिन नवंबर के आंकड़े आ गए हैं, दिसंबर के आंकड़े आने रहते हैं। इसके अनुसार डीए (DA) में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। 

 

ऐसे समझें DA वृद्धि के आंकड़े


नवंबर 2024 के सीपीआई आईडब्ल्यू आंकड़े 144.5 पॉइंट पर स्थिर रहे हैं। नवंबर के आंकड़ों के अनुसार डीए (DA Score) का स्कोर 55.54 प्रतिशत जा रहा है। वहीं, अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों में अनुसार डीए का स्कोर 55.05 प्रतिशत था। अब 31 जनवरी 2025 को दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार है। इसके बाद फाइनल डीए तय होगा।

ये भी जानें : 8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल, 18 हजार से बढ़कर 51 हजार के पार

56 प्रतिशत होगा DA 


महंगाई भत्ते (DA) के अब तक के आंकड़ों से साफ समझ में आ रहा है कि डीए का स्कोर 56 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे डीए डीआर बढ़ेगा तो सैलरी (Salary hike) भी सीधे तौर पर बढ़ेगी ही।  

 

महंगाई भत्ते की कब होगी घोषणा


साल में दो बार डीए में संसोधन किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक का, दूसरा जुलाई से दिसंबर तक का। हर बार ही अमुमन जनवरी से जून तक के डीए (DA increase) की घोषणा मार्च में होती है तो जुलाई से दिसंबर के डीए की घोषणा अक्तूबर में होती है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि अब फिर से मार्च में ही होली के आसपास इसकी घोषणा 2025 में हो सकती है। 

 

पहले भी 3 प्रतिशत बढ़ा था महंगाई भत्ता


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए संसोधन हर साल किया जाता है। कर्मचारियों का DA अक्तूबर में भी तीन प्रतितश बढ़ा था। उससे पहले महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत पर था जो बढ़कर 53 प्रतिशत पर चला गया था। वहीं इससे पहले 46 प्रतिशत था और मार्च 2024 में चार प्रतिशत बढ़कर 50 प्रतिशत पर पहुंचा था।  

 

जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी


अगर डीए बढ़ता है तो सैलरी भी निश्चित तौर पर बढ़ेगी ही। अब सवाल आता है कि 53 प्रतिशत से 56 प्रतिशत डीए (DA increase in salary) होने पर सैलरी में कितना इजाफा होगा। 7वां वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है। जिसपर फिलहाल 53 प्रतिश डीए मिल रहा है और सैलरी 18 हजार से बढ़कर 27 हजार 540 रुपये मिल रही है। वहीं अगर 56 प्रतिशत डीए बढ़ा तो सैलरी  28 हजार 80 रुपये मिलेगी। यानी सैलरी में 540 रुपये का इजाफा होगा।