DA revised : बस 31 जनवरी का इंतजार, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 1,683 प्रति महीने का इजाफा
DA revised numbers : नए साल में 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों को एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी मिल रही है। कर्मचारियों की सैलरी (Salary) में जनवरी के अंत में 1,683 प्रति महीने का इजाफा कन्फर्म होने जा रहा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) के विस्तृत आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिनके अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है।

Hr Breaking News (dearness allowance revised update) : महंगाई भत्ता डिसाइड करने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े बहुत जरूरी होते हैं। इन्हीं के आधार पर महंगाई भत्ते को संसोधित (DA revised latest update) किया जाता है। नवंबर 2024 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़े सामने आ गए हैं।
नवंबर में भी अक्तूबर की तरह 144.5 पॉइंट पर महंगाई बरकरार रही। इससे महंगाई भत्ते का स्कोर (DA) 0.49 प्रतिशत बढ़ गया है। आइए अब सैलरी के कैलकुलेशन को जानते हैं।
56 प्रतिशत कन्फर्म हुआ महंगाई भत्ता
कर्मचारियों के लिए नवंबर के एआईसीपीआई के आंकड़ों से अच्छी खबर सामने आई है। इससे महंगाई भत्ता (dearness allowance) कन्फर्म हो गया है।
अब कर्मचारियों को 56 प्रतिशत के हिसाब से नया महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलने वाला है। अक्तूबर 2024 तक डीए का स्कोर 55.05 फीसदी था जोकि नवंबर के में 0.49 की वृद्धि के साथ 55.54 फीसदी पर जा पहुंचा है। जोकि 56 ही माना जाएगा।
31 जनवरी का इंतजार
कर्मचारियों को अब 31 जनवरी 2025 का इंतजार है। इस दिन ही दिसंबर माह के एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के आंकड़े सामने आएंगे। इसके बाद सैलरी में बढ़ौतरी पूरी तरह से कन्फर्म हो जाएगी। अब तक के आंकड़ों में तीन फीसदी के इजाफे के साथ 56 फीसदी महंगाई भत्ता (DA revised update) जा चुका है। 31 दिसंबर के आंकड़े तय करेंगे कि ये बढ़कर 57 पर जाता है या 56 ही रहेगा।
नवंबर का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
नवंबर 2024 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 144.5 पॉइंट ही दर्ज किया गया है। यह अक्टूबर में भी 144.5 अंक पर ही था। ये आंकड़े समान होने पर भी महंगाई भत्ते (DA Score) के स्कोर में 0.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अक्टूबर 2024 के महंगाई भत्ते के इंडेक्स के मुकाबले अब 55.05 फीसदी से बढ़कर डीए नवंबर 2024 में 55.54 फीसदी हो गया है। इसको 56 ही माना जाएगा क्योंकि महंगाई भत्ते में 0.50 के बाद बड़े अंक को और 0.50 से पहले छोटे अंक को माना जाता है।
57 प्रतिशत पर जाएगा DA
वैसे तो अभी 31 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स (DA Trends) के अनुसार लगता है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) केवल 3 फीसदी बढ़ेगा।
ज्यादा इजाफा अभी होता दिख नहीं रहा है। महंगाई भत्ते के दिसंबर के एआईसीपीआई नंबर में 1 प्वाइंट की तेजी भी महंगाई भत्ते के कुल स्कोर 56.16 प्रतिशत तक ही लेकर जाएगी। ऐसे में 57 प्रतिशत महंगाई भत्ता होता नहीं दिखता है।
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से इतनी बढ़ेगी सैलरी
न्यूनतम मूल वेतन (Basic Pay): 18 हजार रुपये
7वें वेतन आयोग का 53 प्रतिशत मौजूदा महंगाई भत्ता : 9,540 रुपये
जनवरी 2025 का 56% महंगाई भत्ता : 10,080 रुपये
सैलरी में बढ़ौतरी हुई 540 रुपये प्रति माह
इसी प्रकार मूल वेतन (Basic Pay): 56,100 रुपये
मौजूदा महंगाई भत्ता : 29,733 रुपये
जनवरी 2025 का अनुमानित डीए 56 फीसदी : 31,416
सैलरी में बढ़ौतरी : 1,683 रुपये प्रति माह
इसी प्रकार से पेंशनर्स के लिए भी महंगाई भत्ता (DA revised salary) इसी दर से बढ़ने वाला है। महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी और पेंशनर्स की मौज होने वाली है। कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलेगी।
कब लागू होगा नया महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते (DA revised) के नए संसोधित आंकड़ों की घोषणा फरवरी या मार्च में होनी संभव है। यह घोषणा के बाद 1 जनवरी 2025 से ही लागू होगी। महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में किया जाएगा। आमतौर पर होली-दिवाली के आसपास महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है।