home page

DA revised : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 1,683 प्रति माह का इजाफा

DA Hike update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में प्रतिमाह का इजाफा 1683 रुपये होने जा रहा है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) पर यह सुखद आंकड़े आ रहे हैं। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में आंकड़ों ने बढ़ौतरी कन्फर्म कर दी है। 

 | 
DA revised : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 1,683 प्रति माह का इजाफा

Hr Breaking News (DA Hike latest update) : एक जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते के आंकलन के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (DA Hike formula) के पांच माह के आंकड़े आ गए हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पांच माह के आंकड़े सकारात्मक साबित हुए हैं। 


एआईसीपीआई (AICPI) के आधार पर हर छह माह में महंगाई भत्ता (dearness allowance) संसोधित किया जाता है। जनवरी 2025 का महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों पर आधारित होगा।  

 

नवंबर तक के आए आंकड़े


ग्रोस सैलरी (salary hike) के प्रमुख तत्व और वेतन वृद्धि के लिए प्रमुख फैक्टर महंगाई भत्ता (DA Hike) ही होता है। साल 2025 की शुरुआत से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता संसोधित (dearness allowance revised) होना है। महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी लगभग कन्फर्म हो चुकी है। नवंबर 2024 तक के एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर डीए में बढ़ौतरी कन्फर्म हुई है। 

 

तीन प्रतिशत बढ़ेगा DA


मौजूदा आकंड़ों से स्पष्ट हो गया है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) 56 प्रतिशत पहुंचने वाला है। यानी 3 फीसदी का उछाल महंगाई भत्ते (DA) में कन्फर्म हो गया है। इस महंगाई भत्ते के उछाल ने सैलरी में उछाल को भी कन्फर्म कर दिया है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों का अभी इंतजार है। यह आंकड़े कुछ ही दिन में सामने आने वाले हैं।  


56 प्रतिशत महंगाई भत्ते से कितनी बढ़ेगी सैलरी


महंगाई भत्ते में एक एक प्रतिशत का असर पड़ता है। महंगाई भत्ता (DA) छह माह के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के औसत आंकड़ों पर तय होता है। अभी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। यह तीन प्रतिशब बढ़ेगा तो 56 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। यानी बेसिक सैलरी पर 56 प्रतिशत का हाइक मिलेगा।  

 

न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic Pay): 18,000 रुपये
53% महंगाई भत्ता (DA): 9,540 रुपये प्रति माह
56 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 10 हजार 80 रुपये प्रति माह
मासिक सैलरी में इजाफा = 540 रुपये प्रति माह
सालाना सैलरी में इजाफा = 6480 रुपये प्रति माह

अगर बेसिक सैलरी (Basic Pay) : 56 हजार 100 रुपये रुपये हो
तो 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 29 हजार 733 रुपये 
56 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 31 हजार 416 रुपये प्रति माह
मासिक सैलरी में इजाफा = 1683 रुपये प्रति माह
सालाना सैलरी में इजाफा = 20196 रुपये प्रति माह 

 

महंगाई भत्ता बढ़ने से होंगे ये लाभ


महंगाई भत्ता (DA Hike) कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए समान रुप से बढ़ता है। महंगाई भत्ता बढ़ने से करीब एक करोड़ 15 लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा। इससे महंगाई के दौर (inflationary period) में जीवन यापन आसान होगा। वहीं, सैलरी में भी सुधार आएगा। कुछ खर्चे अधिक करेंगे तो बाजार में रुपया बढ़ेगा।  

 

कब होगा महंगाई भत्ता लागू


1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA Hike) लागू होना है। इसकी घोषणा होली के आसपास होने की उम्मीद है। मार्च में इसका एलान हो सकता है। इसके बाद मार्च के माह में जनवरी और फरवरी के एरियर के साथ खाते में पैसा आ सकता है। वहीं, अगर अप्रैल तक बात गई तो मार्च माह का पैसा भी एरियर के रूप में ही मिलेगा।
 

News Hub