home page

Dearness Allowance : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के बकाया DA arrears पर आया बड़ा अपडेट

Dearness Allowance : देश के एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के बकाया DA arrears पर बड़ा अपडेट आया है. केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग को अपनी मंजूरी दे दी है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वेतन और पेंशन (pension) में बढ़ोतरी होगी... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें- 

 | 
Dearness Allowance : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के बकाया DA arrears पर आया बड़ा अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Dearness Allowance) पूरे देश के केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 8वें वेतन आयोग से जुड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने आठवें वेतन आयोग को अपनी मंजूरी दे दी है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वेतन और पेंशन (pension) में बढ़ोतरी होगी. 

पिछले वेतन आयोग में केंद्र सरकार के कर्मचारियों (central employees) और पेंशनभोगियों (pensioners) को उनके वेतन में अच्छी बढ़ोतरी मिली थी और आठवें आयोग के लागू होने के साथ ही उन्हें फिर से अपने वेतन में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. लागू होने के बाद आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) से 36 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के असैन्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

बकाया DA/DR की मांग-
राष्ट्रीय परिषद-संयुक्त सलाहकार मशीनरी (जेसीएम) की स्थायी समिति की 63वीं बैठक 23 अप्रैल, 2025 को हुई. इस बैठक में, एनसी-जेसीएम के कर्मचारी पक्ष ने कोविड-19 अवधि के दौरान रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) के बकाये को जारी करने की मांग की. बैठक में सरकारी कर्मचारियों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सरकार ने जहां आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन की घोषणा की है, वहीं कर्मचारी पक्ष ने कहा कि 8वें वेतन आयोग के गठन और टीओआर के आदेश का इंतजार है. एनसी-जेसीएम के कर्मचारी पक्ष ने सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने के डीए/डीआर बकाया की बहाली की अपनी मांग दोहराई, जो कोविड-19 अवधि के दौरान रोक दिया गया था.

विभाग ने बताया कि 2020 में महामारी के प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव (Adverse financial impact of the pandemic) और सरकार के उठाए गए वित्तीय कल्याण उपायों का वित्तीय वर्ष 2020-21 से आगे भी असर रहा, इसलिए डीए/डीआर का बकाया देना संभव नहीं माना गया.

आठवें वेतन आयोग के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी-
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आठवां वेतन आयोग (8th CPC) अच्छी खबर ला सकता है. उम्मीद है कि इसके तहत फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) 2.28 से 2.86 के बीच रहेगा. इससे मूल वेतन में 40-50 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूल वेतन 46,600 रुपये से 57,200 रुपये तक बढ़ सकता है, बशर्ते कि फिटमेंट फैक्टर 2.28 और 2.86 के बीच हो.

News Hub