home page

Dearness Allowance Update : होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी, 15,900 रुपये का DA बढ़कर 16500

 DA Hike on Holi : देश भर में महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती महंगाई का असर लोगों के जन-जीवन पर पड़ता नजर आ रहा है। अब कुछ ही दिनों में होली का त्योहार भी आने वाला है और इस बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों (DA Hike in Central Government Employees) का महंगाई भत्ता 15,900 रुपये से बढ़कर 16500 रुपये होने वाला है।
 | 
Dearness Allowance Update : होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी, 15,900 रुपये का DA बढ़कर 16500

HR Breaking News : (DA Hike 2025)। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्तें में संशोधन करती है, जिसमे से एक महंगाई भत्ता जनवरी और दूसरा जूलाई में लागू किया जाता है, लेकिन अब पिछले कुछ समय से डीए का फैसला मार्च तक होली के आसपास ही किया जाता है, ताकि केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहार के समय में वित्तीय राहत मिल सकें। अब सरकार जल्द ही होली से पहले डीए (DA Hike updates) में बढ़ौतरी को लेकर ऐलान करने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।
 

कब तक होगा महंगाई भत्तें का ऐलान-


सुत्रों के अनुसार इस बार महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में  2 प्रतिशत का इजाफा क‍िया जा सकता है। कैब‍िनेट की तरफ से जनवरी (DA himke in january) के डीए का फैसला मार्च तक किया जाता है, लेकिन इसे जनवरी में ही लागू किया माना जाता है और जुलाई वाले डीए का फैसला सितंबर -अक्‍टूबर में क‍िया जाता है। सरकार का डीए में संशोधन (Revision in DA) का मकसद महंगाई दर के अनुसार कर्मचारियों को सैलरी इक्रीमेंट देना है, ताक‍ि इस महंगाई के समय में भी उनकी परचेज‍िंग पावर बनी रहे।

कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता-


अगर इस होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्तें में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance of Government Employees) 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। अभी महंगाई भत्तें पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में जो कैबिनेट मीट‍िंग होगी, उसमे लिया जाएगा।


बीते वर्ष कितना हुआ था डीए में इजाफा-


अब इस बार होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को है तो सरकार जल्द ही बढ़े हुए महंगाई भत्तें (DA hike updates news) को लेकर घोषणा कर सकती है। इससे पहले बीते वर्ष में अक्टूबर (DA hike in october) 2024 में केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसे 1 जुलाई 2024 से प्रभावी क‍िया गया था और उस समय डीए 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया था। इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के साथ ही सरकारी पेंशनर्स (pensioners updates) को भी समान दर से महंगाई राहत (Dearness Relief) दी जाती है।

डीए का सैलरी पर प्रभाव-


सरकार की और से अगर डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इसका सीधा असर आने वाले समय में उनकी सैलरी पर पड़ेगा। जैसे कि - एंट्री-लेवल कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic salary of entry-level employee) 18,000 रुपये महीना है तो मौजूदा केलकुलेशन के हिसाब से उन्हें  53 प्रतिशत DA के ह‍िसाब से हर महीने 9,540 रुपये म‍िलते हैं। अगर डीए में 2 प्रत‍िशत की और बढ़ौतरी हो जाती है तो उसके बाद  यह डीए (Dearness allowance) 9,900 रुपये महीना हो जाएगा। यानी देखा जाए तो हर महीने जो डीए मिलता है उसमे एक्सट्रा 360 रुपये डीए महीने की बढ़ोतरी हो जाएगी। ठीक इसी तरह बेस‍िक सैलरी (Basic Salary) 30,000 रुपये महीना है तो उसका डीए 15,900 रुपये का बढ़कर 16,500 रुपये महीने हो जाएगा।


किन कारणों से बढ़ाया जाता है डीए-


DA का संबध महंगाई दर और जीवन यापन की लागत से होता है, ताकि कर्मचारियों की परचेजिंग पावर बनी रही। महंगाई बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी (increase in salary of employees) की जाती है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को साल में दो बार डीए बढ़ने का फायदा मिलता है। कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट का कहना है कि सरकार की ओर से इस बार महंगाई भत्‍ते (kitna badhega DA) में 3 प्रत‍िशत भी बढ़ौतरी हो सकती है, जिसके बाद यह बढ़ाकर 56 प्रत‍िशत क‍िया जा सकता है।

ऐसे होता है महंगाई भत्तें का केलकुलेशन-


महंगाई भत्तें का केलकुलेशन AICPI आकंड़े करते हैं। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के 12 महीनों के औसत में जून 2022 तक हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को तय किया जाता है। सरकार के द्वारा हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को भत्तों में बदलाव करती है। लेकिन आमतौर पर इसको लेकर घोषणा मार्च और सितंबर में की जाती है। हालांक इससे पहले साल 2006 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) की कैलकुलेशन के ल‍िए फॉर्मूले में बदलाव किया था। महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है और महंगाई राहत पेंशनर्स को दी जाती है।