Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने लाखों यात्रियों को दी बड़ी सौगात, नई सुविधा पाने के लिए बस करना होगा ये काम
Delhi Metro Latest News: दिल्ली मेट्रो से ज्यादातर यात्री सफर करना पसंद करते है क्यूंकि इससे सफर सुविधाजनक होने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की चपेट से भी बचाता है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो (Delhi metro news) से सफर करते है तो आपके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है। बता दें, DMRC ने लाखों पैसेंजर्स के लिए हाल ही में एक और खास सुविधा का ऐलान किया है, जिससे टिकट के लिए लंबी लाइनों (Delhi traffic jam) में नहीं लगना पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते है इसके बारे में-
HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। DMRC ने ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन पेमेंट फोरम अमेजन-पे के (delhi metro token qr code) जरिये अपने मोबाइल फोन पर QR टिकट ले सकते हैं। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने गुरुवार को अमेजन-पे के साथ टाई-अप करने की घोषणा की है। DMRC के इस फैसले से पैसेंजर्स को टिकट के लिए पेमेंट करने में और सुविधा होने की उम्मीद है।
दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट सुविधा
इसके लिए मेट्रो पैसेंजर को अमेजन-पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट का विकल्प चुनना होगा। फिर उन्हें ‘कहां से’ और ‘कहां तक’ जाने वाले स्टेशनों का चयन करना होगा। इसके बाद वे ऑनलाइन (Delhi metro online ticket ) भुगतान कर अपने मोबाइल फोन पर फौरन ही क्यूआर टिकट हासिल कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस अनूठी टिकट व्यवस्था की मदद से यात्री चलते-फिरते हुए मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं। यह दिल्ली मेट्रो से रोजाना (Delhi metro online payment) सफर करने वाले लाखों पैसेंजरर्स के लिए एक त्वरित, संपर्क-रहित और परेशानियों से मुक्त करने वाला अनुभव प्रदान करता है।
Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
टिकट का ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर घुसने और निकलने के लिए AFC गेट पर अपने स्मार्टफोन को क्यूआर कोड स्कैनर के सामने रखना होगा। DMRC के प्रबंध निदेशक (delhi metro latest update) विकास कुमार ने इस मौके पर कहा, ‘QR टिकट के लिए अमेजन-पे के साथ साझेदारी करने से दैनिक यात्राएं अधिक कुशल और सुविधाजनक हो जाएंगी। इससे सुविधा मिलती है, कागज़ की बर्बादी में कमी (delhi metro amazon pay ) आती है और हमारे पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को समर्थन मिलता है।’
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
यात्रा भी होगी आसान
अमेजन-पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने कहा, ‘हम अमेजन-पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं, जो लाखों लोगों के लिए आवागमन को आसान (Delhi metro new facility) बना देगा। इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की जरूरत खत्म हो जाती है।’ DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 65 लाख (Delhi metro latest update) यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। ऐसे में यह नई टिकट व्यवस्था उनके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।