home page

Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो के 11 रेलवे स्टेशनों पर चलेगा विशेष अभियान

Delhi Metro News : हाल ही में सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के 11 रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष अभियान चलेगा... आइए नीचे खबर में जाने इसी अपडेट को विस्तार से। 

 | 
Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो के 11 रेलवे स्टेशनों पर चलेगा विशेष अभियान

HR Breaking News, Digital Desk- मल्टी मोडल इंटिग्रेशन (एमएमआइ) सिस्टम से युक्त मेट्रो स्टेशन भी अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो स्टेशनों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

इसके तहत डीएमआरसी ने एमएमआइ सुविधा वाले 11 मेट्रो स्टेशनों का चयन किया है, जहां से 17 मई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। ताकि यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत तक चिन्हित स्टेशनों को अतिक्रमण मुक्त कर लिया जाएगा।

इसमें दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन शामिल है। इसके अलावा पंजाबी बाग, मयूर विहार फेज-एक, आजादपुर, वेलकम, जनकपुरी पश्चिम, दिल्ली गेट, दिल्ली कैंट, नेहरू एंक्लेव, छतरपुर व जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन शामिल है।

इन स्टेशनों पर यात्रियों के पैदल आवागमन, छोटे वाहनों इत्यादि के लिए अलग लेन बनाए गए हैं। बसों के स्टैंड भी स्टेशन के नजदीक बनाए गए हैं। लेकिन आटो, ई रिक्शा व रेहडी वालों के अतिक्रमण के कारण स्टेशनों पर यात्रियों का अवागमन प्रभावित होता है।

साथ ही स्टेशन के पास यातायात जाम की समस्या होती है। ऐसे में एमएमआइ का खास लाभ यात्रियों को मिलता नहीं दिख रहा है। इसके मद्देनजर डीएमआरसी ने इन स्टेशनों से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में स्टेशन के कर्मचारियों के अलावा ट्रैफिक पुलिस व सीआइएसएफ की मदद ली जा रही है।

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो के 61 स्टेशनों पर एमएमआइ की सुविधा। इसके अलावा दस स्टेशनों पर यह सुविधा विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें द्वारका मोड, नवादा, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पश्चिम, जहांगीरपुरी, शास्त्री पार्क, करोल बाग, शास्त्री नगर, शाहदरा, नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन शामिल है। इसमें भी ज्यादातर स्टेशन अतिक्रमण के शिकार हैं। द्वारका मोड, नवादा, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पश्चिम, जहांगीरपुरी, शास्त्री पार्क व करोल बाग स्टेशन के पास ई रिक्शा चालकों का अतिक्रमण अधिक होता है।