Delhi Metro : राजीव चौक या कश्मीरी गेट नहीं, ये है दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा स्टेशन
Delhi Metro : देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो का तेजी से विस्तार हो रहा है। सरकार यहां पर एक के बाद एक नए हाईटेक रेलवे स्टेशन डेवलप कर रही है। दिल्ली में आए दिन रेलवे से लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News (Delhi largest metro station)। दिल्ली में मेट्रो सफर के लिए सबसे सुविधाजन साधन है। आए दिन मेट्रो से लाखों लोग सफर करते है। इस बार रक्षाबंधन पर मेट्रो ने सबसे ज्यादा यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया है।
दिल्ली में राजीव चौक (Delhi Rajiv Chowk) और कश्मीरी गेट (Kashmere Gate Metro Station) पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में लोगों का मानना है कि ये दो मेट्रो स्टेशन दिल्ली के सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन है। लेकिन यह सच नहीं है दिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन तो कई और ही है।
ये है दिल्ली का सबसे गहर मेट्रो स्टेशन -
दिल्ली मेट्रो (Delhi largest metro station) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 393 किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसमें 288 मेट्रो स्टेशन हैं। दिल्ली में ये मेट्रो स्टेशन कहीं बहुत ज्यादा ऊपर और अंडरग्राउंड बने हुए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो की जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) जाने वाली मेजेंटा लाइन पर स्थित हौज खास सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मेट्रो स्टेशन की गहराई 29 मीटर है। इसमें 9 लिफ्ट और 23 स्वचालित सीढ़ियां लगी हुई हैं।
आकर्षण का केंद्र दिल्ली का मेट्रो स्टेशन -
हौज खास स्टेशन (Hauz Khas Station) पर इंटरचेंज भी है। यहां से शुरुआती मेट्रो लाइन में से एक येलो लाइन भी निकलती है, जो गुरुग्राम में हुड्डा सिटी सेंटर दिल्ली के समयपुर बादली तक चलती है। वहीं हौज खास मेट्रो स्टेशन काफी सुंदर बनाया गया है, जो लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र भी बना रहता है।
ये है दिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन -
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Station) से मिली जानकारी के अनुसार, हौज खास मेट्रो स्टेशन की गहराई इतनी ज्यादा है कि इस मेट्रो स्टेशन में लगभग 8 मंजिला बिल्डिंग आराम से समा जाएगी।
बता दें कि हौज खास (Hauz Khas Metro Station) एक जगह है जहां यह दिल्ली का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बना हुआ है। अगर आप यहां पर आए हैं तो मेट्रो स्टेशन से बाहर आने के बाद हौज खास विलेज घूमने जा सकते हैं, यहां पर आपको कई किले और कैफे देखने को मिल जाएंगे।
