home page

New Railway Line in UP : 78 साल बाद यूपी के इस इलाके में पहुंचेगी ट्रेन, नई रेलवे लाइन का काम शुरू

UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश के कई इलाके आज भी ट्रेन की सुविधा से वंचित हैं। इसी कारण प्रदेश में अब रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी सरकार का फोकस है। 78 साल बाद सरकार के प्रयासों उत्तर प्रदेश (UP news) के एक इलाके में ट्रेन की सौगात लोगों को मिलेगी। यहां के लिए नई रेलवे लाइन (UP me nyi railway line) बिछाने का काम शुरू हो गया है। आइये जानते हैं कहां पर बिछाई जाएगी यह रेलवे लाइन।

 | 
New Railway Line in UP : 78 साल बाद यूपी के इस इलाके में पहुंचेगी ट्रेन, नई रेलवे लाइन का काम शुरू

HR Breaking News (indian Railway)। उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्रों को रेल यातायात से जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके लिए नई रेलवे लाइन बिछाए जाने के प्रोजेक्ट (UP railway project) पर कार्य शुरू कर दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि देश आजाद होने के करीब 78 साल बाद प्रदेश के इस इलाके में पहली बार ट्रेन पहुंचेगी और लोग ट्रेन से यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इस नई रेलवे लाइन (railway line in UP) के बिछाए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को और भी काफी फायदा मिलेगा।

 


भू मालिकों की हो जाएगी मौज-

 


यूपी के बलराम (Balrampur railway line) जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिली है। यह जिले के 68 गांवों की भूमि को चिह्नित करते हुए बिछाई जाएगी। इससे कई बड़े स्टेशनों की आपस में रेल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। जहां से यह नई रेलवे लाइन गुजरेगी, वहां की जमीन के रेट बढ़ने से भू मालिकों की मौज हो जाएगी। यह नई रेलवे लाइन बहराइच से खलीलाबाद (Bahraich to Khalilabad) तक बिछाई जाएगी। इसके बाद बलरामपुर रेलवे स्टेशन (Balrampur Railway Station) को जंक्शन का नया रूप मिलेगा।

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज-


बलरामपुर जिले में नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition rules) की प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है। नई रेलवे लाइन के लिए जिले की उतरौला तहसील (Utraula Tehsil railway line) के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों की भूमि का चयन करके ड्रोन सर्वे किया जा रहा है। इन दोनों जिलों में क्रमश: 95 प्रतिशत और 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जैसे ही सत्यापन का काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद किसानों से जमीन खरीदने का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए बजट को स्वीकृति मिलने का भी इंतजार है। 

ये नए स्टेशन बनेंगे-


इस नई रेलवे लाइन (UP new railway line) के बिछाने के बाद नए स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत कपौवा शेरपुर, उतरौला, श्रीदत्तगंज में नए स्टेशन बनाए जा सकते हैं। यह रेलवे लाइन बिछाने के लिए रेलवे को 40 फीट चौड़ी जगह अधिग्रहण करनी होगी। जहां पर स्टेशन बनेंगे, वहां चौड़ाई 60 मीटर और बढ़ जाएगी। यानी 100 मीटर चौड़ाई स्टेशन के लिए चाहिए। 

भगवतीगंज रेलवे स्टेशन होगा सेंटर प्वाइंट-


बलरामपुर (balrampur railway line) में भगवतीगंज रेलवे स्टेशन का भी विस्तार किया जाएगा, इस स्टेशन को जिले में बिछने वाली नई रेल लाइन का सेंटर प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके अलावा झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन (Gonda-Gorakhpur Railway Line) से जोड़ा जाएगा। इसके बाद यह लाइन बहराइच-खलीलाबाद लाइन से कनेक्ट हो जाएगी। उतरौला के लिए नया ट्रैक बिछाते हुए सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव नए हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।


इन शहरों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी-


बलरामपुर जिले में उतरौला तहसील आजादी के 78 साल बाद रेल सेवा प्राप्त करने वाला क्षेत्र होगा। इस जिले के लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर (gorakhpur news) जैसे शहरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस रेलवे लाइन की शुरुआती प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए रेलवे इंजीनियरों के साथ जिला अधिकारी की मीटिंग भी हो चुकी है।

इस उच्च स्तरीय बैठक में इस रेलवे लाइन प्रोजेक्ट (UP railway line project) को लेकर विभिन्न मुद्दों पर अहम बातचीत की गई। अब इस रेलवे लाइन को बिछाने के कार्य में और तेजी लाई जाएगी।