Delhi Metro दे रहा बड़ी सौगात, 2027 तक तैयार हो जाएगी एक और मेट्रो लाइन
Delhi Metro News : दिल्ली में मेट्रो का लगातार मेट्रो लाइन का विस्तार हो रहा है। अब दिल्ली मेट्रो ने एक और बड़ी सौगात दे दी है। 2027 तक यूपी में एक और नई लाइन का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से दिल्ली (New Metro Line In Delhi) के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। अब दिल्ली में इस नई मेट्रो लाइन के बनने की वजह से यहां पर लोगों को यात्रा करने में आसानी होने वाली है।
HR Breaking News (Delhi Metro)। दिल्ली में अब एक नई मेट्रो लाइन का विस्तार होने वाला है। इस मेट्रो लाइन के बनने की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी देखी जाने वाली है। इसकी वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर T1 और T3 के बीच सफर अब मेट्रो से आसान होने वाला है। इसकी वजह से लोगों को दिल्ली की भीड़ से भी राहत मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
टर्मिनल 1 (T1) को टर्मिनल 3 से जोड़ेगी मेट्रो
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब यात्रियों का सफर को और भी ज्यादा आसान किया जाने वाला है। जल्द ही एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 (Delhi Metro Terminal 1) (T1) को टर्मिनल 3 (T3) से जोड़ने वाली एक नई मेट्रो लाइन का काम शुरू किया जा सकता है।
यह खबर उन यात्रियों के लिए किसी खुशखबरी हो सकती है। जिन्हें एक ही एयरपोर्ट पर अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के लिए एक टर्मिनल (Delhi Metro Terminal 2) से दूसरे टर्मिनल तक लंबा सफर तय करना पड़ता है।
यहां पर शुरू होगी नई मेट्रो का निर्माण
इस नई मेट्रो लाइन से T3 पर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्री, अपनी घरेलू कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए T1 तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंचने वाला है।
इस सुविधा के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL latest project) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मिलकर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है। यह नई लाइन, जिसे 'गोल्डन लाइन' नाम दिया गया है, T1 और एयरोसिटी स्टेशन (Aerocity Station) को जोड़ने वाली है।
ऐसे मिलेगी सुविधा
फिलहाल T3, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जुड़ा हुआ है। हालांकि T1, मैजेंटा लाइन से जुड़ा है। इन दोनों लाइनों के बीच कोई सीधा इंटरचेंज नहीं है। नई योजना के तहत, यात्री T3 से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) लेकर एयरोसिटी स्टेशन पर उतरेंगे और फिर वहां से गोल्डन लाइन लेकर सीधे T1 तक पहुंचने वाला है।
फिलहाल चल रहा है मंजूरी का इंतजार
यह योजना पहली बार 2023 में प्रस्तावित किया गया था। हालांकि तब इस पर काम शुरू नहीं हो पाया था। अब DMRC (DMRC News) और DIAL ने मिलकर इसका एक अंतिम प्लान को तैयार किया जा रहा है। इस DPR को दिल्ली सरकार की मंजूरी मिल दी जा रही है।
अब इसे केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, कैबिनेट (DMRC Project) की मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है।
अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब बनेगा दिल्ली
सरकार का ये कदम भारत को एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में माना जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Delhi Goverment) ने भी इस साल जनवरी में बताया था। उनका लक्ष्य अगले दो साल में दिल्ली को एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब के रूप में स्थापित करना है।
