बंद रहेंगे Delhi metro stations के गेट, यहां चेक करें लिस्ट
G20 के दौरान दिल्ली वासियों को आने जाने में दिक्कत होने वाली है क्योंकि सेफ्टी के चलते इन मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का एलान किया है | यहां चेक करें करें पूरी लिस्ट
HR Breaking News, New Delhi : देश की राजधानी नई दिल्ली में आने वाले 9 और 10 सितंबर को G20 समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा संबंधित कोई समस्या न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। राजधानी नई दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक छुट्टी का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। अब दिल्ली पुलिस के तरफ से डीएमआरसी को पत्र लिख कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने के लिए कहा गया है।
G20 Summit : आज से 3 दिनों के लिए दिल्ली बंद
दिल्ली पुलिस ने अपने पत्र में डीएमआरसी से निवेदन किया है कि वे VVIP रूट्स / कार्यक्रम स्थलों / मेहमानों के रुकने वाली जगहों की तरफ खुलने वाले स्टेशनों के गेट्स बंद रखें। आइए आपको बताते हैं पुलिस ने डीएमआरसी से किन मेट्रो स्टेशन के कौन से गेट्स को बंद रखने का निवेदन किया है।
स्पेशल सीपी बोले- 10 से 15 मिनट तक बंद रहेंगे गेट्स
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल CP सुरेंद्र यादव ने मीडिया को बातचीत में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सिर्फ Supreme court मेट्रो स्टेशनों पर ही प्रभावित होंगी। अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं मौजूद रहेंगी। कुछ मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स सुरक्षा के लिए लिहाज से 10 से 15 मिनट के लिए बंद किए जाएंगे लेकिन ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी।
G20 Summit : आज से 3 दिनों के लिए दिल्ली बंद
- खान मार्केट मेट्रो स्टेशन (Khan Market Metro Station)- 1, 2, 3 नंबर गेट बंद रहेंगे। 4 नंबर गेट का उपयोग आने-जाने के लिए किया जाएगा।
- कैलाश कॉलोनी (Kailash Colony Metro Station)- 2 नंबर गेट बंद रहेगा। 1 नंबर गेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
- लापजपत नगर (Lajpat Nagar Metro Station)- 1, 2, 3, और 4 नंबर गेट बंद रहेंगे। यात्री 5 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- जंगपुरा मेट्रो स्टेशन (Jangpura Metro Station)- 1 और 3 नंबर गेट बंद रहेंगे। यात्री 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- आश्रम मेट्रो स्टेशन (Ashram Metro Station)- 1 और 3 नंबर गेट बंद रहेंगे। 2 नंबर गेट यात्रियों के इस्तेमाल के लिए खुला रहेगा।
- जनपथ मेट्रो स्टेशन (Janpath Metro Station)- 1, 3 और 4 नंबर गेट बंद रहेंगे। 2 नंबर गेट खुला रहेगा।
- बाराखम्बा (Barakhambha Metro Station)- 1, 3, 4, 5, 6 नंबर गेट बंद रहेंगे। यात्री 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Court Metro) के चारों गेट बंद रहेंगे।
- इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन (Indraprastha Metro Station) का गेट नंबर 2 बंद रहेगा। यात्री 1 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- भिकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन (Bhikhaji Cama Metro Station) के तीनों गेट बंद रहेंगे।
- मोती बाग मेट्रो स्टेशन (Moti Bagh Metro Station) के दोनों गेट बंद रहेंगे।
- मुनिरका मेट्रो स्टेशन (Munirka Metro Station) के तीनों गेट बंद रहेंगे।
- आर के पुरम मेट्रो स्टेशन (Rk Puram Metro Station) के पांचों गेट्स बंद रहेंगे।
- IIT मेट्रो स्टेशन (IIT Metro Station) के तीनों गेट बंद रहेंगे।
- हौस खास मेट्रो स्टेशन (Hauz Khas Metro Station) के 1, 2 और 4 नंबर गेट बंद रहेंगे।
- मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन (Malviya Nagar Metro Station) के 3 और 4 नंबर गेट बंद रहेंगे। यात्री 1 और 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन (Sadar Bazar Cantonment Metro Station) के दोनों गेट बंद रहेंगे।
- पालम मेट्रो स्टेशन (Palam Metro Station) के 1 और 2 नंबर गेट बंद रहेंगे। यात्री सिर्फ 3 नंबर गेट का प्रयोग कर सकेंगे।
- केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (Central Secretariat Metro Station ) का 3 और 4 नंबर गेट बंद रहेगा। यात्री 1, 2 और 5 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन (Udyog Bhawan Meto Station) पर 1 और 3 नंबर गेट बंद रहेंगे। यहां 2 और 4 नंबर खुले रहेंगे।
- लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन (Lok Kalyan Marg Metro Station) का गेट नंबर 2 बंद रहेगा। यहां गेट नंबर 1 खुलेगा।
- मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन (Mandi House Metro Station) का 2, 3 और 4 नंबर गेट बंद रहेगा। यात्री गेट नंबर 1 का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- ITO मेट्रो स्टेशन (IIT Metro Station) के 5 गेट- 2, 3, 4, 5, 6 बंद रहेंगे। यहां यात्री गेट नंबर 1 का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन (Delhi Gate Metro Station) के गेट नंबर 1, 2, 4, और 5 बंद रहेंगे। यात्री यहां गेट नंबर 3 का इस्तेमाल कर सकेंगे।