Delhi Metro के फेज 5 का रूटमैप आया सामने, इन इलाकों में बनेंगे 3 नए कॉरिडोर
Delhi Metro Project : दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो फेज-5 का रूटमैप जारी कर दिया गया है। इाके तहत अब इन इलाकों में 3 नए कोरिडोर (New Metro Corridor) का निर्माण किया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की वजह से राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा ट्रफिक जाम से भी राहत मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi Metro New Project) दिल्ली सरकार राज्य में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई तरह के बड़े बड़े कदम उठा रही है। बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो के फेज 5 का रूटमैप सामने आ गया है। ऐसे में कुछ इलकों (delhi metro route map) के अंदर इसके तीन नए कॉरिडोर को बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर का निर्माण होने की वजह से दिल्ली को काफी लाभ होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली मेट्रो के इस प्रोजेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस नए प्रोजेक्ट में कुल 16 किलोमीटर लंबी लाइन को बिछाया जाने वाला है। इसमें 13 नए स्टेशन (New Metro Station) को शामिल किया जाएगा। खासबात तो ये है कि इनमें से 10 स्टेशन अंडरग्राउंड होने वाले हैं। इसके साथ साथ 3 एलिवेटेड यानी हवा में होंगे। इसका पहला कॉरिडोर आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक बनाया जाएगा। ये लाइन 9.9 किलोमीटर लंबी होने वाली है। वहीं दूसरा रूट एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टी-1 (delhi metro route map 2025) तक जाने वाला है। ये 2.2 किलोमीटर लंबा होने वाला है। वहीं इसका तीसरा रूट तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच बनया जाएगा, जोकि 3.9 किलोमीटर लंबा होगा।
तीनों रूट को मिलेगी मजबूती
ये तीनों रूट दिल्ली की लाइफलाइन को और भी ज्यादा मजबूत करने वाले हैं। इसकी वजह से उन इलाकों में भी कनेक्टिविटी भी बढ़ने वाली है। जहां अभी लोगों को ऑटो या बस का सहारा लेना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट (delhi metro phase 5 latest news) का सबसे बड़ा लाभ सेंट्रल विस्टा इलाके को होने वाला है। इसके साथ ही साथ नई लाइन सभी प्रमुख कर्तव्य पथ भवनों को आपस में जोड़ने वाली है। इसकी वजह से सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ऑफिस जाने वाले लोगों को होगा लाभ
उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी वजह से रोजाना ऑफिस जाने वाले लगभग 60,000 लोगों को सीधेतौर (delhi metro phase 5) पर लाभ होने वाला है। इसके साथ साथ यहां पर घूमने आने वाले 2 लाख पर्यटक भी आसानी से सफर कर सकते हैं। इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों का बोझ भी कम होने वाला है। साथ ही में प्रदूषण (delhi metro New Project) में कमी आएगी और लोगों के समय में भी बचत होगी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए डेडलाइन को भी तय कर दिया गया है। ये कार्य अगले 3 साल में पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट का खर्च केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार (Delhi Government Latest Update) और इंटरनेशनल फंडिंग एजेंसियां मिलकर उठाएंगी।
इतनी लंबी मेट्रो लाइन का होगा विस्तार
इस विस्तार के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क (Delhi Metro Network) 400 किलोमीटर के भी ऊपर जा पहुंचा है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होने वाली है। फिलहाल दिल्ली में 395 किलोमीटर लंबी लाइनें बिछा दी गई है, इनपर 289 स्टेशन बनाये जाएंगे। ये नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क्स में गिना जाता है। मोदी सरकार ने ये सपष्ट कर दिया है कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम होने वाला है। दिल्ली मेट्रो (DMRC New Project) फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क्स में से एक है। ये लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों के मेट्रो सिस्टम को टक्कर देगा।
