home page

Delhi NCR AQI : दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ा AQI, जानिए आगे कैसा रहेगा यहां का मौसम

Delhi NCR AQI : दिल्ली एनसीआर में मौसम के साथ हवाओं का रुख भी लगातार बदल रहा है। यहां हर दिन AQI लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। इसके लिए IMD ने की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली (Delhi NCR AQI) का मौसम कैसा बना रहने वाला है।

 | 
Delhi NCR AQI : दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ा AQI, जानिए आगे कैसा रहेगा यहां का मौसम

HR Breaking News (Delhi NCR) राजधानी दिल्ली में मौसम करने जा एकदम बदला हुआ है। बदले हुए मौसम के साथ ही दिल्ली एनसीआर में AQI का लेवल भी बढ़ रहा है। दिल्ली का AQI खराब श्रेणी में पहुंचने से लोगों को सांस लेने में मुश्किलें हो रही है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से सरकार ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली (Delhi NCR AQI And Weather) का AQI  कैसा बना रहने वाला है।

 

 

अन्य जिलों में कितना है AQI
 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) का कहना है कि आज 4 नवंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) 309 पर बेहद खराब कैटेगरी की एयर क्वालिटी का सूचक है। वहीं, अलग हिस्सों की बात करें तो जहांगीरपुरी में 402 AQI है और मुंडका में AQI 343, नरेला में AQI  388, नेहरु नगर में AQI 323, नॉर्थ कैंपस डीयू में AQI  341 दर्ज किया गया है, जो खराब कैटेगरी की एयर क्वालिटी का सूचक है।  

रोहिणी में  AQI 392, विवेक विहार में AQI  391, वजीरपुर में AQI 403, अशोक विहार में AQI 370, आईटीओ चौक पर 348, पटपड़गंज में 342, शादीपुर में 311, अलीपुर में 419, आनंद विहार में AQI (AQI in Anand Vihar) 392 है, इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली है।

कितना खतरनाक है दिल्ली का वायु प्रदूषण
 

दिल्ली का वायु प्रदूषण (Delhi's air pollution) दिल की बीमारी के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इन मरीजों को थोड़ा संभाल कर रहने की जरूरत है। दिल्ली में इस समय में वायु प्रदूषण (Delhi's ka AQI)इतना खराब है,कि यहां पर इस समय में सांस लेना उतना ही खतरनाक है।

ऐसे में दिल्ली के वायु प्रदूषण से बचाव का सबसे बढ़िया उपाय है कि जितना हो सकें आप उतार ही घर पर रहें और जितना हो सके, उतना एयर प्यूरीफायर का यूज करें। N95 मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। इस दौरान GRAP-2 के नियमों का सख्ती से पालन करें।

इतने प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवांए


दिल्ली एनसीआर (Delhi Ka Mausam )में इस समय में सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है। जहां शाम के समय में ठंड देखी जा रही है तो वहीं, दिन में गर्मी का एहसास होता है। बता दें कि स्मॉग और धुंध के चलते यहां पर विजिबिलिटी भी बेहद कम हेा गई है।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम तापमान (Delhi Temprature) 17.2 रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन स्मॉग के चलते ठंड का अहसास कम हो रहा है। IMD के मुताबिक 9 नवंबर तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार है और इस दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।