home page

Delhi NCR Metro : दिल्ली एनसीआर में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, 10 नए मेट्रो स्टेशनों का होगा निर्माण

Delhi NCR Metro Line : दिल्ली एनसीआर में अब नई मेट्रो लाइन लोगों के लिए वरदान बनेगी। इससे पूरे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) क्षेत्र में कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। दिल्ली एनसीआर में बिछाई जाने वाली नई मेट्रो लाइन पर 10 नए स्टेशनों (delhi metro stations) का निर्माण भी किया जाएगा। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
Delhi NCR Metro : दिल्ली एनसीआर में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, 10 नए मेट्रो स्टेशनों का होगा निर्माण

HR Breaking News (Delhi NCR News)। दिल्ली एनसीआर में अब मेट्रो लाइन के जरिये क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए नई मेट्रो लाइन (new metro line in delhi) बिछाई जाएगी, जिस पर 10 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इस लाइन से मेट्रो ट्रेन के दौड़ने पर लोगों को उन मार्गों से होकर जाने की जरूरत नहीं रहेगी, जहां अक्सर जाम लगा रहता है। वे आसानी से कम समय में अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।


बाहरी दिल्ली में भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी-


दिल्ली एनसीआर (delhi NCR metro line) में आने वाले हरियाणा के क्षेत्र में अब सफर और आसान हो जाएगा। जल्द ही दिल्ली से लेकर हरियाणा के क्षेत्र में नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इससे बदरपुर की ओर  जाना आसान हो जाएगा। इस नई मेट्रो लाइन (delhi NCR new metro line)  के रूट पर 10 नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इससे बदरपुर की ओर बाहरी दिल्ली में भी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।


इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा-


DMRC की ओर से दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किलोमीटर में ग्रीनलाइन (metro greenline) का विस्तार किया जाएगा इस लाइन के बिछने से हरियाणा के बहादुरगढ़ (bahadurgarh metro line) से दिल्ली के हिस्सों में सफर करने वालों को फायदा होगा। 


DMRC ने किया टेंडर जारी-


DMRC (delhi metro rail corporation)  ने इस नई मेट्रो लाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस मेट्रो लाइन का काम चार साल में यानी 2029 तक पूरा हो जाएगा। टेंडर (metro line tender) के लिए बोली लगाने वाली कंपनी को सिक्योरिटी राशि जमा कराते हुए साढे़ तीन साल में काम पूरा करना होगा। 

मेट्रो की ये लाइनें भी होंगी कनेक्ट-


इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ (Indralok to Indraprastha metro) तक नई मेट्रो लाइन बिछने पर बहादुरगढ़ भी कनेक्ट हो जाएगा। इस नई लाइन से मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन भी जुड़ जाएंगी।

4 जगह अंडर ग्राउंड स्टेशन भी बनेंगे-


दिल्ली के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक की दूरी आठ किलोमीटर है। इस कॉरिडोर को गोल्डन लाइन (golden line metro) में बदला जाएगा। पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। इसमें 2 नए मेट्रो कॉरिडोर (metro corridor) को मंजूरी दी गई थी। इस नई मेट्रो लाइन पर चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे।

ये 10 स्टेशन होंगे नई मेट्रो लाइन पर -


दिल्ली मेट्रो का चौथा चरण कई मायनों में अहम होगा। नई मेट्रो ग्रीन लाइन (new metro green line) में 10 नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे। पूरे ग्रीनलाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर में पांच इंटरचेंज भी बनाए जाएंगे। इनमें इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट (delhi gate) और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं। स्टेशनों की बात करें तो इस नई मेट्रो लाइन पर नबी करीम, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, इंद्रलोक, दयाबस्ती, नई दिल्ली (new delhi metro) , दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ स्टेशन होंगे।