Delhi NCR Metro : 26.5 किमी लंबे नए मेट्रो रूट को मिली मंजूरी, 21 स्टेशनों का होगा निर्माण
new metro routes : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से मेट्रो के विस्तार पर काफी जोर दिया जा रहा है ताकि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अच्छे से अच्छी सुविधा मिल सके। अब फिर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से एक नई मेट्रो रूट को मंजूरी मिल चुकी है जो की 26.5 किलोमीटर लंबा होगा। बता देगी इस नए मेट्रो रूट पर 21 स्टेशनों का भी निर्माण होगा।
HR Breaking News - (Delhi NCR Metro Route) दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दे कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी (DMRC Latest Updates) की तरफ से एक नई मेट्रो रूट को मंजूरी मिल चुकी है जिससे दिल्ली और सोनीपत के बीच यात्रा करने वाली यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। आपको बता देगी आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को समय पुर बादली से सोनीपत तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। इस मेट्रो परियोजना के तहत नाथुपुर के रास्ते सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।
नए मेट्रो रूट (new metro routes) को मिली इस मंजूरी के बाद डीएमआरसी अब इस विस्तार के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य शुरू कर सकता है। केंद्रीय आवास तथा शहरी कार्य राज्य मंत्री का कहना है कि सरकार ने समयपुर बादली से नरेला तक येलो लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है।
सोनीपत तक पहुंचेगी मेट्रो
देश की सबसे व्यस्त मेट्रो सेवा (busiest metro service) यानी की दिल्ली मेट्रो अब अपने विस्तार की नई योजना के साथ हरियाणा के सोनीपत तक पहुंचने वाली है। मेट्रो के इस नए रोग की परियोजना ने केवल दिल्ली और सोनीपत के बीच यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर के भी कई इलाकों को जोड़ने में मदद करेगी। सरकार द्वारा दी गई इस मंजूरी के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब डीपीआर तैयार करेगा, जो परियोजना के वित्तीय और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत रिपोर्ट होगी। इसके आधार पर आगे के कदम तय किए जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो येलो लाइन
फिलहाल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Delhi Metro Yellow Line) 47.2 किमी लंबी है और यह समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Center) तक फैली हुई है। इस लाइन पर 37 स्टेशन हैं और यह 8 इंटरचेंज पॉइंट्स प्रदान करती है, जिससे NCR के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच आसान होती है।
Yellow Line के महत्वपूर्ण स्टेशन
येलो लाइन के प्रमुख स्टेशनों में शामिल हैं, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, न्यू दिल्ली, राजीव चौक और पटेल चौक। इनमें राजीव चौक और न्यू दिल्ली स्टेशन खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, जो दिल्ली के प्रमुख व्यावसायिक और परिवहन केंद्रों से जुड़े हुए हैं।
नया मेट्रो कॉरिडोर पर 21 स्टेशन
दिल्ली मेट्रो की तरफ से अब एक और नया कॉरिडोर (New metro corridor) बनाया जाएगा जिसकी लंबाई 26.5 किलोमीटर होगी तथा इसमें 21 स्टेशन होंगे। यह लाइन रिठाला से नाथुपुर तक जाएगी और रास्ते में रोहिणी, बवाना और नरेला जैसे क्षेत्रों को कवर करेगी।
रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, 26, 31, बवाना, नरेला और नाथुपुर इस कॉरिडोर के प्रमुख स्टेशन (Major stations of the corridor) होंगे। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, दिल्ली के बाहरी इलाकों और हरियाणा के शहरों के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी।
