home page

Delhi-NCR : 6 गांवों की जमीन पर NCR में बसाया जाएगा नया शहर, जमीन अधिग्रहण में खर्च होंगे 5000 करोड़ रुपये

Delhi-NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एनसीआर में 6 गांवों की जमीन पर एक नया शहर बसाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए जमीन का सर्वे हो चुका है. यहां सिर्फ आवासीय ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक और संस्थागत भूखंड भी होंगे... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Delhi-NCR : 6 गांवों की जमीन पर NCR में बसाया जाएगा नया शहर, जमीन अधिग्रहण में खर्च होंगे 5000 करोड़ रुपये

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) देश की राजधानी दिल्ली के पास एक नया शहर बसेगा, जिसका नाम 'नया गाजियाबाद' होगा. यह शहर लगभग 500 हेक्टेयर में फैला होगा. इसके लिए जमीन का सर्वे हो चुका है. यहां सिर्फ आवासीय ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक और संस्थागत भूखंड भी होंगे. जीडीए ने इस शहर में एक एजुकेशन सिटी (education city), स्पोर्ट्स सिटी और मेडीसिटी बनाने की योजना बनाई है.

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत यह नया शहर बसाया जाएगा. नए शहर के प्रस्‍ताव को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. इस प्रस्ताव पर मंडलायुक्त से अनुमोदन होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा.

GDA अधिकारियों के मुताबिक, नया गाजियाबाद के लिए जमीन अधिग्रहण पर करीब 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसमें से 50% यानी 2,500 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी. बाकी 2,500 करोड़ रुपये का इंतजाम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) खुद करेगा। इस रकम का इस्तेमाल लैंडबैंक (landbank) बनाने के लिए किया जाएगा.

इन गांवों की जमीन का हो सकता है अधिग्रहण-
नया गाजियाबाद बसाने के लिए जीडीए ने 6 गांव की जमीन अधिग्रहण (land acquisition) करने की योजना बनाई है. ये गांव हैं. अटौर नंगला, फिरोजपुर, मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर और शमशेर. जमीन के अधिग्रहण किए जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने की बात जीडीए के अधिकारियों ने कही है. यह योजना पाइपलाइन रोड और आउटर रिंग रोड (outer ring road) के बीच में बसाई जाने की प्लानिंग है.

मिलेगी बेहतर कनेक्टविटी-
नया गाजियाबाद में पब्लिक को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. आरआरटीएस के साथ ही साथ नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड (Northern Peripheral Road), दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल से कनेक्टिविटी रहेगी. इसके अलावा भविष्य में आने वाली ऑर्बिटर रेल (orbiter rail) की भी इस शहर से कनेक्टिविटी रहेगी. जीडीए की प्‍लानिंग इस शहर को एक आधुनिक और स्‍वच्‍छ शहर बनाने की है. यहां के लेआउट में स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट (restaurent), मॉल, अस्पताल, साइबर सिटी (cyber city) आदि के लिए भी भूखंड रखे जाएंगे. साथ ही पर्यावरण को ध्‍यान में रखते हुए हरियाली के लिए भी अच्‍छी-खासी जगह छोड़ी जाएगी.

क्‍या है मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण प्रोत्साहन योजना-
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण (Uttar Pradesh government has launched Chief Minister Urban Extension) प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद नए शहर बसाना और पुराने शहरों का विस्तार करना है. इसके तहत, सरकार ने कई विकास प्राधिकरणों, जैसे अलीगढ़, गोरखपुर और खुर्जा-बुलंदशहर को नए शहर बसाने के लिए धन दिया है. इसी तर्ज पर, अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) भी एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है.