home page

Delhi NCR Property : गुरुग्राम के इस इलाके में प्रोपर्टी खरीदने वालों की लगी लाइन, बाहर के बिल्डर भी हुए सक्रीय

Property Market in Gurugram : आज के समय में बढ़ते प्रॉपर्टी के रेटों के बावजूद भी लोग घरों की धड़ाधड़ खरीदी कर रहे हैं। गुरुग्राम के कुछ इलाकों में भी प्रॉपर्टी (property in gurugram) की दमदार बिक्री हो रही है। इस इलाके में प्रॉपर्टी खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है। लोगों के साथ-साथ बिल्डर भी यहां पर प्रॉपर्टी को धड़ाधड़ खरीद रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों (property rate) में शानदार इजाफा देखने को मिलेगा है। 

 | 
Delhi NCR Property : गुरुग्राम के इस इलाके में प्रोपर्टी खरीदने वालों की लगी लाइन, बाहर के बिल्डर भी हुए सक्रीय

HR Breaking News - (Gurugram property rate)। हर कोई चाहता है कि उनका खुद का एक घर हो, ऐसे में अगर वो घर दिल्ली एनसीआर से सटे इलाके में हो तो बात ही क्या है। दिल्ली एनसीआर के पास स्थिति गुरुग्राम में इन दिनों लोग प्रॉपर्टी की धड़ाधड़ खरीदी कर रहे हैं। यहां पर अभी भी प्रॉपर्टी खरीदने (Gurugram property price) वालों  की लाइन लगी हुई है। इस इलाके में प्रॉपर्टी खरीदने में न सिर्फ लोग बल्कि बिल्डर भी अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं। इस वजह से आने  वाले  दिनों में  यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतों  में भी इजाफा देखने को मिलेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल। 

गुरुग्राम में धड़ाधड़  प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं लोग-


रियल एस्टेट बाजार (Real estate market) और भविष्य के बारे में बात करें तो एक्सपटर्स का मानना है कि गुरुग्राम एक मार्केट के तौर पर स्थिर और बढ़ता हुआ बाजार रहा है। सही स्थान की नीतियों और उत्पाद के कई लोगों को बाजार में निवेश (investment in real estate market) करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभिन्न स्पेक्ट्रम की पेशकशों के साथ यह पूरी तरह से खरीदारों का बाजार रहा है। शहर में लग्जरी और सेमी लग्जरी प्रॉजेक्ट्स की भी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। निकट भविष्य में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) नए प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग कर सकते हैं।

प्रॉपर्टी खरीदारों  को खूब पसंद आता है ये इलाका-


फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहे विकास और निर्माण के साथ इस क्षेत्र में तेजी देखने केा मिल रही है। सेक्टर-79 न्यू गुरुग्राम (Gurgaon property rate) का एक लोकप्रिय हाउसिंग डेस्टिनेशन में से है। यह जगह इसकी केंद्रीयता में योगदान कर रही है। इसके अलावा मानेसर, दक्षिणी पेरिफेरल रोड, सोहना रोड जैसे अन्य महत्वपबर्ण औद्योगित और कमर्शियल गलियारों तथा दिल्ली-जयपुर (jaipur me property rate) एक्सप्रेसवे जैसे इंटर-सिटी कनेक्टिविटी नोडल केंद्रों से निकटता को भी ये साझा करता है। क्योंकि यह एक नव विकसित आवासीय गलियारा है, यहां पर खरीदारों की समकालीन आवास प्राथमिकताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप होती है। 

मिलेगी ये सुविधाएं-


सामाजिक-सांस्कृतिक बुनियादी (Socio-cultural infrastructure) ढांचा भी काफी हद तक मजबूत हो रहा है। इसके अलावा आसपास स्कूल, अस्पताल, कमर्शल आर्केड और आवश्यकता-आधारित दुकानें भी यहां पर मौजूद हैं और यहां पर काफी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

पिछले कुछ महीनों से हुआ काफी पॉपुलर


मेट्रो और परिवहन कनेक्टिविटी की वजह से खरीदारों (property buyers) द्वारा इसे अपने हाउसिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुनने में एक सहायक कारक माना गया है। पिछले कुछ महीनों में इसने काफी ज्यादा लोकप्रियता को हासिल कर लिया है। खरीदारों (Property buying rules) की बढ़ती मांगों पर भरोसा करते हुए और डिवेलपर्स को इस क्षेत्र में अपनी परियोजनाओं की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


जानिये क्यों है उभरता हुआ हॉटस्पॉट-


एक्सपर्टस के मुताबिक लोकप्रियता जयपुर एक्सप्रेसवे (Jaipur Expressway) (एनएच-8), द्वारका एक्सप्रेसवे, आईजीआई एयरपोर्ट, एसपीआर केएमपी और नई खुली सोहना एलिवेटेड रोड (Newly opened Sohna Elevated Road) , जो इस क्षेत्र को रियल्टी हॉटस्पॉट के रूप में उभरने में सक्षम बनाती है। ऐसे प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास (infrastructure development) के माध्यम से अपनी निर्बाध कनेक्टिविटी की वजह से ये एक उभरता हुआ हॉटस्पॉट बन गया है और यहां पर लोग प्रॉपर्टी की भी काफी तेजी से खरीदी कर रहे हैं। 


यहां पर मौजूद है ये जगह-


अरावली के बीच स्थित, यह एक रणनीतिक स्थान लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। एनएन-8 और आईएमटी मानेसर (NN-8 and IMT Manesar) और दूसरे स्थानों से इसकी निकटता की वजह से इस क्षेत्र में घर खरीदारों द्वारा निवेश की मांग भी काफी हद तक बढ़ गई है। आगामी रैपिड रेल, डीएमआईसी और अन्य प्रोजेक्ट्स (property Projects) से क्षेत्र में रियल्टी की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।