home page

Delhi To Gurugram : अब दिल्ली कनॉट प्लेस से गुरुगाम के लगेंगे सिर्फ 7 मिनट

Delhi To Gurugram - दिल्ली से गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज 2026 तक देश में एक ऑल इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी (all electric air taxi) सेवा की शुरुआत करने की योजना बना रही है। जिसके चलते अब दिल्ली कनॉट प्लेस से गुरुगाम के सिर्फ सात मिनट लगेंगे-

 | 
Delhi To Gurugram : अब दिल्ली कनॉट प्लेस से गुरुगाम के लगेंगे सिर्फ 7 मिनट

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi To Gurugram) दिल्ली से गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज 2026 तक देश में एक ऑल इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी (all electric air taxi) सेवा की शुरुआत करने की योजना बना रही है। इस सेवा के चलते दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम (Delhi Connaught Place to Gurugram) तक का सफर केवल चंद मिनटों में पूरा होगा, जबकि वर्तमान में यह यात्रा 60-90 मिनट का समय लेती है। 

इंटग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी (Electric Air Taxi Company), आर्चर एविएशन के साथ समझौता किया है, इस कंपनी को बोइंग, यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ-साथ स्टेलेंटिस जैसे ब्रांड्स की सपोर्ट मिला हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस साझेदारी के तहत भारत में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) एयरक्रॉफ्ट खरीदेगी।

7 मिनट में पहुंच जाएंगे CP से गुरुग्राम-
इंटरग्लोब-आर्चर हवाई टैक्सी योजना ​​​(​InterGlobe-Archer air taxi scheme) के तहत, IGI ने घोषणा की है कि यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के 27 किलोमीटर की दूरी को केवल सात मिनट में तय कर सकेंगे। मौजूदा समय में, यह यात्रा कार से 60 से 90 मिनट लेती है।

इस हवाई टैक्सी सेवा से दिल्ली और गुरुग्राम (delhi to gurugram) के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक और तेज़ हो जाएगी, विशेषकर भारी ट्रैफ़िक (traffic) के समय। हालांकि, IGI ने बताया है कि इस योजना की शुरुआत 2026 तक होने की संभावना है। इसका उद्देश्य यात्रियों की समय की बचत करना और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है।

कितनी होगी क्षमता?
कंपनी ने इस एयरटैक्सी की क्षमता के बारे में भी बताया है। कंपनी ने बताया कि इस टैक्सी में पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकते हैं। इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है। यह हवाई टैक्सी सिंगल चार्ज (air taxi single charge) में लगभग 150 किमी चल सकती है, जिसे कम समय में तेजी से बैक-टू-बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है।