home page

Delhi Traffic Challan : दिल्ली में इन लोगों के धड़ाधड़ काटे जा रहे चालान, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

Traffic rules - वाहन चालाकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, ट्रैफिक नियमों को तोड़ाने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में पता चला है कि 6 हजार से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई है। अगर आप भी वाहन से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सख्ती का असर यातायात नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर दिख रहा है। परिवहन विभाग ने कार्रवाई के तहत गत 15 दिन में 1,500 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं और 6000 से ज्यादा चालान काटे हैं।

उधर, कार्रवाई के नाम पर प्रवर्तन टीमों में लगे कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की उगाही की रकम पहले से बढ़ गई है। एलजी ने बैठकों में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को अलग-अलग तरह के टास्क दिए हैं। त्वरित और दूरगामी परिणाम वाले उपाय अपनाने के लिए कहा है।

ITR Refund : इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आयकर विभाग ने जारी किया अलर्ट

वाहनों पर की जा रही कार्रवाई - 


त्वरित के तहत नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ चालान (Delhi Traffic Challan) काटे जा रहे हैं और वाहन जब्त किए जा रहे हैं। वहीं दूरगामी परिणाम वाले उपाय के तहत यातायात से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए तकनीक पर आधारित उपाय तलाशे जा रहे हैं।


अभी तक हुईं बैठकों में एलजी ने बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध ई-रिक्शों, फ्लाईओवरों और मुख्य मार्गों पर रुककर सवारियां भर रहीं प्राइवेट बसों, ओवरलोडिंग वाले व्यावसायिक वाहनों, अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी के बाद से गत पांच अगस्त से परिवहन विभाग ने अभियान शुरू किया है।

नियमों का उल्लंघन करने में 424 बसें भी शामिल


विभाग के अनुसार इस अभियान के तहत पांच अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक कुल 1512 वाहन जब्त किए गए। इनमें क्षमता से अधिक सवारियां थीं। वहीं, परमिट नियमों का उल्लंघन कर रहीं 424 प्राइवेट बसें भी शामिल हैं। बिना पंजीकरण प्लेट के अवैध रूप से चल रहे 500 ई-रिक्शे भी जब्त किए गए हैं।

गलत दिशा में चल रहे और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने को लेकर 174 रजिस्टर्ड ई-रिक्शों को भी जब्त किया गया है। ओवरलोडिंग कर रहे व्यावसायिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 123 बड़े ट्रकों को और 291 टेंपो आदि को जब्त किया गया है।

5 से 17 अगस्त के बीच काटे 6,298 चालान


इसी तरह पांच अगस्त से 17 अगस्त के बीच कुल 6,298 चालान काटे गए हैं। इनमें से 5,612 चालान अवैध पार्किंग के हैं। वहीं, बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के गाड़ी चला रहे 596 लोगों के भी चालान कटे गए हैं। बसों की लेन ड्राइविंग को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रमुख कारिडोर पर टीमें तैनात की गई थीं।

Gold Latest Price : ग्राहकों की हुई मौज, इतना सस्ता हुआ सोना

इन टीमों ने लेन का उल्लंघन कर रही DTC की 37 और क्लस्टर स्कीम की 53 बसों के चालान काटे हैं। इस सब के बीच विभाग की इन टीमों पर उगाही के भी आरोप लग रहे हैं।

दूसरे राज्यों के लिए चल रही बसों से संबंधित लोगों का आरोप है कि सभी दस्तावेज पूरे होने पर विभाग की टीमें बसें रोक रही हैं और उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है और उगाही की रकम भी पहले से अधिक बढ़ गई है।