Delhi Tunnel Road : दिल्ली एनसीआर वालों का सफर होगा आसान, 40 हजार करोड़ की लागत से बनेगी नई टनल
Delhi NCR Tunnel : दिल्ली एनसीआर वालों को अब एक जगह से दूसरी जगह तक सफर करने में काफी आसानी होने वाली है। इसके लिए जल्द ही 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करके नई टनल (Delhi NCR New Tunnel) बनाई जाएगी। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आइये जानते हैं कहां से कहां तब बनेगी यह नई टनल।

HR Breaking News - (Delhi NCR News)। अब दिल्ली एनसीआर में जाम नहीं लगेगा, बल्कि हाई स्पीड से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। दिल्ली एनसीआर (delhi NCR Tunnel Road) में सरकार 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करके टनल रोड बनाने जा रही है। इससे दिल्ली एनसीआर वालों का सफर और भी आसान हो जाएगा।
टनल रोड बनाए जाने के प्रोजेक्ट (delhi NCR tunnel project) पर तेजी से काम जारी है, जल्द ही इस पर तेज स्पीड पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे। इसके बनने के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को काफी फायदा होगा।
मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम-
इस समय केंद्र सरकार दिल्ली व गुरुग्राम (delhi gurugram tunnel) के बीच एक नया टनल रोड बनाने की योजना पर काम कर रही है। जैसे ही यह टनल रोड (Delhi Gurugram Tunnel Road Project) बनकर तैयार हो जाएगा तो दिल्ली और गुरुग्राम के बीच का डेढ़ घंटे का सफर 15 मिनट में ही तय हो सकेगा।
लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा और पूरा ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त होगा। इस प्रोजेक्ट पर खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) नजर रखे हुए हैं।
ताल कटोरा से गुरुग्राम तक बनेगा टनल रोड -
यह टनल रोड नई दिल्ली (new delhi news) के ताल कटोरा स्टेडियम से बनना शुरू होगा और गुरुग्राम तक जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग ने इस टनल को लेकर सभी पहलुओं पर गहनता से अध्ययन करने की जिम्मेदारी सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार अंडरग्राउंड टनल (Delhi NCR Underground Tunnel) को लेकर पहले रिसर्च और स्टडी की जा रही है। बता दें कि टनल को लेकर की जा रही स्टडी के बाद ही अंतिम निर्णय सामने आएगा। केंद्र सरकार (central govt) का प्रयास है कि दिल्ली को जाम मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाया जाए।
अन्य सड़कों का भी होगा सुधार -
दिल्ली की जनता के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट शहर की सड़कों को जाम फ्री बनाने के लिए तय किया है। दिल्ली में कई अन्य सड़कों का भी सुधार किया जाएगा।
दिल्ली की सड़कों (delhi road projects) पर फिलहाल वाहनों का काफी दबाव बना हुआ है। अकेले दिल्ली में ही करीब छह लाख कार-बाइक और 2 हजार से ज्यादा बसें हैं। हजारों ट्रक भी दिल्ली (delhi traffic rules) में दौड़ते हैं, इसके अलावा बाहरी राज्यों से भी वाहन आते हैं। इस कारण कई जगह जाम भी लग जाता है। अब लोगों को जाम की इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।