Delhi इस मामले में चीन को देगी टक्कर, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर से होगा मुकाबला
दिल्ली के द्वारका में कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि' बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे। यशोभूमि का मुकाबला एग्जीबिशन के मामले में चीन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर से होगा। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

HR Breaking News (नई दिल्ली)। पहले भारत मंडपम और अब यशोभूमि, दिल्ली बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए अब पूरी तरह तैयार हो रही है। इन दोनों बड़े कन्वेंशन सेंटर्स की वजह से बड़े इंटरनैशनल इवेंट और एग्जीबिशन मार्केट में राजधानी दिल्ली की साझेदारी बढ़ेगी। अभी तक विश्व मार्केट शेयर में इस तरह के आयोजन में भारत की हिस्सेदारी काफी कम रही है।
एग्जीबिशन स्पेस के मामले में सबसे आगे है चीन
एशिया की बात करें तो एग्जीबिशन स्पेस के मामले में सबसे आगे चीन का नाम है। यहां स्पेस के मामले में 4.1 मिलियन स्क्वायर मीटर के करीब जगह है। यह एशिया में उपलब्ध कुल जगह का करीब 68 प्रतिशत है। जबकि भारत में महज 0.3 मिलियन स्क्वायर मीटर जगह इसके लिए थी। यह पूरे एशिया में उपलब्ध एग्जीबिशन स्पेस का महज 4.9 प्रतिशत है।
भारत मंडपम ने दुनिया में बदली भारत की छवि
वहीं इस तरह के आयोजन के लिए चीन अब तक एशिया में पसंदीदा देश रहा है। यहां पर पूरे साल एशिया में होने वाले आयोजन का 25 प्रतिशत (515 आयोजन) होते हैं। जबकि भारत में महज 7.1 प्रतिशत (131) ही ऐसे आयोजन होते हैं। भारत में अभी तक वर्ल्ड क्लास एग्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस फेसिलिटी की कमी नजर आती थी, लेकिन जी20 के सफल आयोजन के साथ ही भारत मंडपम ने दुनिया में भारत की छवि को इस मामले में बदला है।
शुरू हो चुकी है एडवांस बुकिंग
यशोभूमि को 20 सालों के लिए किनेक्सिन (kinexin) कन्वेंशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेट करेगी। यह कोरिया इंटरनैशनल एग्जीबिशन सेंटर और eSang नेटवर्क कंपनी लिमिटेड का कंसोरटियम है। आयोजकों के अनुसार इस सेंटर के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बुकिंग अगले महीने एक अक्टूबर से 2025 तक की जा रही है। अक्टूबर 2024 तक के लिए काफी आवेदन मिले हैं और इन्हें लाइनअप किया जा रहा है।
हो सकेंगे अब इंटनैशनल इवेंट्स
अभी तक अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए सबसे पहले शंघाई, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर को पसंद किया जाता रहा है, लेकिन भारत मंडपम और यशोभूमि के आने के बाद दिल्ली इन्हें सीधी टक्कर देगी। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने संभावना जताई है कि भारत मंडपम और अब यशोभूमि की शुरुआत के बाद हम शंघाई, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर को एग्जीबिशन मार्केट में कड़ी टक्कर देंगे। अब कई बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन दिल्ली में हो सकेंगे।