Election 2024 : राष्ट्रपति से लेकर MLA तक के लिए लड़ चुके हैं चुनाव, 238 बार हारे पर नहीं मानी हार, जानिए इनके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : कुछ लोग कभी हार नहीं मानते और हर बार चुनौती देने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण तमिलनाडु के रहने वाले के पद्मराजन (Padmarajan) हैं, जो सबसे ज्यादा बार चुनाव हार चुके हैं, लेकिन हर बार चुनावी मैदान में उतर जाते हैं. 238 बार चुनाव हारने के बावजूद भी, इन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में उतर रहे हैं.
7th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए सुबह सुबह आई बड़ी खबर, जुलाई से zero (0) हो जायेगा DA
तमिलनाडु के मेट्टूर निवासी पद्मराजन स्थानीय चुनाव से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक लड़ चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई मुख्यमंत्रियों-मंत्रियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. हालांकि हर बार उन्हे हार का ही सामना करना पड़ा है.
5 बार लड़ चुके हैं राष्ट्रपति का चुनाव
पद्मराजन (Padmarajan) अब तक 5 बार राष्ट्रपति, 5 बार उपराष्ट्रपति, 32 बार लोकसभा, 72 बार विधानसभा, 3 बार MLC और एक बार मेयर समेत कई चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान पद्मराजन गजवेल सीट से नामांकन दाखिल किया था. इन्होंने इतिहास में M.A. की डिग्री ली है. आइए जानते हैं इतनी बार चुनाव लड़ने वाले पद्मराजन के पास कुल कितनी दौलत है.
7th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए सुबह सुबह आई बड़ी खबर, जुलाई से zero (0) हो जायेगा DA
कुल कितनी दौलत के मालिक हैं पद्मराजन
55 साल के Dr.K.Padmarajan के पास लाखों की संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इनके पास कुल दौलत 15.16 लाख रुपये है. हालांकि इनके ऊपर 48 हजार रुपये का कर्ज भी है. घर पर 50 हजार रुपये का कैश है, जबकि बैंक में सिर्फ 1000 रुपये ही जमा हैं. LIC, NSC या अन्य किसी भी सरकारी योजना में इनका कोई निवेश नहीं है.
5000 में खरीदी थी ये मोटर बाइक
माई नेता.कॉम के मुताबिक, पद्मराजन ने साल 1987 में सिर्फ 5000 हजार रुपये में टू व्हीलर TVS 50XL खरीदा था, जो आज भी इनके पास है. इनके पास 34 ग्राम के सोने की चेन और रिंग है, जिसकी कीमत उस समय 60 हजार रुपये थे. लेकिन आज इसकी कीमत 2.34 लाख रुपये से ज्यादा है. बता दें इनके नाम 11 लाख का कमर्शियल बिल्डिंग और 3 लाख रुपये का आवासीय घर है.
सरकार के किया क्लियर, जानिए कब तक लागू होगा 8th Pay Commission