home page

Electricity Bill : कम बिजली खपत करने पर भी ज्यादा आ रहा है बिजली बिल, जानिये क्या हो सकता है कारण

Electricity Bill Reduce Tips: अक्सर बिजली बिल बचाने के लिए लोग बिजली का इस्तेमाल करते समय कई तरह की सावधानियां बरतते हैं। इसके साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखते हैं (How to reduce electricity bill) कि कहीं व्यर्थ में कहीं बिजली का कोई उपकरण न चल रहा है। इसके बावजूद उनका भारी भरकम बिजली का बिल आ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आइए जानते हैं इसके पीछे क्या हो सकता है कारण।

 | 
Electricity Bill : कम बिजली खपत करने पर भी ज्यादा आ रहा है बिजली बिल, जानिये क्या हो सकता है कारण

HR Breaking News - (Electricity Bill Reduce Tips) आज के समय में लोगों का ऐसा हाल है कि अगर कमाई 100 रुपये की है तो खर्चा हजारों में हो जाता है। इस महंगाई के दौर में आप चाहे कितनी भी बचत कर लें लेकिन फिर भी आपका बजट बिगड़ ही जाता है।

इसी के चलते आम (How to reduce electricity bill with AC) आदमी के लिए बिजली का बिल भी सबसे भारी खर्चों में गिना जात है। जिसके लिए आपको बिजली बिल को कम रखने के लिए छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना पड़ता है। 

बिजली बचत (how to save electricity) के लिए आपको घरवाले भी टोकते रहते होंगे कि बत्ती को जरूरत के बिना बंद कर दो या पंखा ज्यादा देर नहीं चलना चाहिए। लेकिन इतनी सावधानियां बरतने के बाद (electricity bill Reduce) भी बिजली बिल ज्यादा आ रहा है और इसके पीछे का कारण आप समझ नहीं पा रहे हैं तो आइए जानते हैं इस खबर में कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं -


इन बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी -


पुराने बिजली के उपकरण यूज करते रहने से भी बिजली का बिल बढ़ जाता है, क्योंकि ये उपकरण अधिक बिजली खपत करते हैं। इसलिए इनको समय-समय पर बदल लेना चाहिए। इसके अलावा आपको मीटर रीडिंग की भी जांच करनी चाहिए। 


क्योंकि मीटर की रीडिंग (meter readings fault) अगर ज्यादा आ रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं हैं कि आप ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं बल्कि यह मीटर की गड़बड़ी भी हो सकती है। इसे बिजली विभाग (electricity department) में चेक करा लेना चाहिए।

मीटर की रीडिंग ऐसे हो सकती हैं गलत-


बिजली का बिल मीटर में आई रीडिंग के हिसाब से ही बनता है। अगर मीटर में कोई गड़बड़ है, तो वह गलत रीडिंग दे सकता है, जिससे आपकी बिजली की खपत से ज्यादा (Tips to reduce electricity bill at home) बिल आ सकता है। इसके अलावा, अगर मीटर को ठीक से नहीं लगाया गया है, तो भी वह गलत रीडिंग दे सकता है। 


 इसलिए, यह बिजली बचत (electricity saving tips) करने व बिल घटाने के लिए जरूरी है कि आप अपने मीटर की नियमित जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं।


बिजली के तारों में हो सकती है खराबी-


बिजली के खंभे से आपके घर में मीटर तक आने वाली तार खराब हो तो भी बिजली का बिल बढ़ सकता है। तारों में कोई खराबी है तो ये अधिक बिजली (bijli kaise bchaye) खींच सकती हैं, इससे मीटर की रीडिंग बढ़ जाती है। इसलिए मीटर से जुड़ी तारों की नियमित जांच करते रहना चाहिए और अगर कोई समस्या दिखे तो उसे तुरंत ठीक कराएं। 

तारों को समेटकर न करें इकट्‌ठा-


जब बिजली (electricity news) की तारें लंबी होती हैं तो कुछ लोग उन्हें गोलाकार में मोड़कर एक जगह समेट देते हैं। ऐसा करने से तारों पर अतिरिक्त भार पड़ता है। तारों के घुमाव के कारण चुंबकीय क्षेत्र बनता है जो तारों पर अतिरिक्त दबाव डालता है। 


इस दबाव से कॉइल एक-दूसरे से टकराती हैं और बिजली (electricity saving tricks)की आपूर्ति में लोड बढ़ जाता है जिसके कारण रीडिंग भी बढ़ जाती है। इसलिए अगर तारें जरूरत से ज्यादा हैं तो उन्हें समेटकर रखने की बजाए हटा देना चाहिए।