home page

Electricity Bill: गर्मी में बिजली का बिल आने लगेगा आइस क्रीम की कीमत से भी कम, बस झटपट अपना ले ये स्मार्ट टिप्स

Electricity bill saving tips: गर्मियों का सीजन आ गया है और बढ़ते पारे ने लोगो का हाल बुरा हाल किया हुआ है। ऐसे में लोग जोर शोर से एसी (Air conditioner tips) , कूलर और पंखे चलाने वाले है। ऐसे आप गर्मी से तो बच जायेंगे पर बिजली का बिल आपकी जेब ढीली कर देगा। अगर आप भी गर्मी के मौसम में बिजली के (increased electricity bill) बढ़े हुए बिल से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की  है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कुछ जबरदस्त स्मार्ट टिप्स-

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। देशभर में गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाए करते हैं। लोग गर्मी से राहत के लिए कूलिंग की तरफ जाते हैं। इस दौरान बिजली की खपत (electricity bill) भी काफी ज्यादा हो जाती है। इससे बिजली का बिल काफी बढ़ा हुआ आता है। अगर आप गर्मी के दौरान बिजली की ज्यादा खपत और ज्यादा बिल से परेशान हैं तो आपको यहां पर राहत की खबर मिल सकती है। इस खबर से जानिए किस तरह (Electricity bill saving tips) से बिजली का बिल कम किया जा सकता है।

 

High Court Decision : पिता की संपत्ति में तलाकशुदा बेटी का कितना हक, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में किया साफ

 

यूज करें ये प्रोडक्ट्स

अगर आप गर्मी के दौरान बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो आपको 5 स्टार वाले प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे। इस बात का ध्यान (how to save electricity bill) रहे कि इन प्रोडक्ट्स पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी यानी बीईई की स्टार (BEE star) लेबनिंग होनी चाहिए। ये संकेत इस बात का प्रमाण होता है प्रोडक्ट बिजली की  कम खपत करता है। 

 

Success Story : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की पहली बार में बनी IAS, जानिए इनकी सफलता की कहानी

 

बीएलडीसी पंखों का करें इस्तेमाल

गर्म में बिजली की ज्यादा खपत होना आम बात है। लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल (AC tips) करते हैं। ऐसे में आप बीएलडीसी पंखे का इस्तेमाल करके भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं। बीएलडीसी पंखे आम पंखों के मुकाबले 60 फीसदी बिजली की बचत करते हैं। इन पंखों में रिमोट कंट्रोल और वॉयस कंट्रोल (Air conditioner hacks) की सुविधा भी मिलती है। 

High Court Decision : पिता की संपत्ति में तलाकशुदा बेटी का कितना हक, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में किया साफ

एलईडी लाइट्स है बेस्ट ऑप्शन 

अगर आप अभी भी सीएफएल बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो एलईडी लाइट्स के जरिए बिजली का बिल कम हो सकता है। एलईडी लाइट्स बिजली (LED lights benefits) की कम खपत करती है। बाजार में कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे, आप किसी भी बेहतर का चुनाव कर सकते हैं। 

Success Story : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की पहली बार में बनी IAS, जानिए इनकी सफलता की कहानी

ऐसे करें एसी का इस्तेमाल

गर्मी में काफी लोग एयर कंडीशनर (Air conditioner) यानी एसी का इस्तेमाल करते हैं। मगर एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाने से बिजली का बिल कम आता है। अगर एसी 5 स्टार रेटिंग वाला है तो 24 डिग्री सेल्सियस पर एसी को सेट कर दें। ऐसा करने से एसी कूलिंग भी देगा और बिजली का बिल (decrease electricity bill)  भी कम आएगा। 

High Court Decision : पिता की संपत्ति में तलाकशुदा बेटी का कितना हक, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में किया साफ

कभी न करें ये गलती

अक्सर कई बार देखा गया है कि लोग घर के कमरे से बाहर निकल जाते हैं, मगर इलेक्ट्रिकल्स उपकरण को बंद नहीं करते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिकल्स उपकरण जैसे पंखे, लाइट, बल्ब, कूलर या फिर एसी बिना (electricity items) जरूरत के ही चलते रहते हैं। इस वजह से बिजली का बिल भी बढ़ा हुआ आता है। ऐसे में ध्यान रखें कि जरूरत न होने पर इलेक्ट्रिकल्स उपकरण को बंद कर दें। 

Success Story : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की पहली बार में बनी IAS, जानिए इनकी सफलता की कहानी

सोलर पावर सिस्टम में निवेश

गर्मी के मौसम में बिजली बचाने (Solar energy at home) का और बिजली का बिल कम करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करें। इसके लिए घर की छत पर सोलर पावर सिस्टम लगवा सकते हैं। इसमें पहली बार निवेश करना होगा। इसके बाद कई सालों तक बिजली (solar system price) का बिल बच जाएगा।