Employees : नया वेतन आयोग आने से पहले ही बढ़ेगी 1 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी, इतना होगा इजाफा
Employees : देशभर के कर्मचारियों के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों को जहां एक तरफ नए वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार है तो दूसरी तरफ नया वेतन आयोग लागू होने से पहले ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है। चलिए जानते हैं रिपोर्ट में-
HR Breaking News (New Pay Commission) देशभर के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग लागू होने से पहले बड़ी खबर आ रही है। आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत ही सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ मिलने वाला है। इसको लेकर नए आंकड़े भी सामने आ गए हैं, कर्मचारी सैलरी बढ़ोतरी के लाभ से काफी खुश नजर आ रहे हैं। जल्द ही सरकार की ओर से इस पर ऐलान भी कर दिया जाएगा।
आठवें वेतन आयोग का कार्यकाल हुआ शुरू
आठवां वेतन आयोग (8th pay commission) 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा। इसका कार्यकाल शुरू हो चुका है, लेकिन अभी इसको लागू नहीं किया गया है। ऐसे में कर्मचारियों को फिलहाल 7वें वेतन आयोग के तहत ही सैलरी मिलती रहेगी। सैलरी में बढ़ोतरी भी 7वें वेतन आयोग के तहत ही की जाएगी।
कब तक लागू होगा 8वां वेतन आयोग
8वें वेतन आयोग (New Pay Commission) के लागू होने में अभी काफी समय लगने वाला है। वेतन आयोग की तरफ से ही फिलहाल 18 महीने का समय मांगा गया है। इसके बाद सरकार वेतन आयोग की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी और फिर उसको कर्मचारियों के लिए लागू करेगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कमेटी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा करने की सिफारिश करती है।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आए आंकड़े
फिलहाल ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (all India Consumer Price Index) के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी 2025 की तरह ही जनवरी 2026 में भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% का इजाफा हो सकता है। हालांकि यह इजाफा कर्मचारियों की उम्मीद से कम है, लेकिन महंगाई के दौर में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी भी कर्मचारियों को राहत देगी।
कितनी बढ़ सकती है कर्मचारियों की सैलरी
सरकार की ओर से अगर 2% महंगाई (DA Hike) भत्ता लागू कर दिया जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में उनकी बेसिक सैलरी के हिसाब से बढ़ोतरी होगी। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹9000 प्रति महीना है तो उसका महंगाई भत्ता 2% बढ़ने से सैलरी में 360 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस जैसे लाभ भी मिलेंगे।
कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता
कर्मचारियों को फिलहाल 58% महंगाई भत्ता (DA Hike Update) दिया जा रहा है। 2% की बढ़ोतरी के बाद डीए 60% हो जाएगा। जुलाई 2025 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई थी, अब जल्द ही सरकार 2% और महंगाई भत्ता बढ़ाने वाली है।
कब करेगी सरकार ऐलान
सरकार की ओर से महंगाई भत्ते को लेकर आमतौर पर ऐलान होली के आसपास किया जाता है। जनवरी 2026 के महंगाई भत्ते (DA Update) को मार्च में घोषित किया जा सकता है। कर्मचारियों को देरी की एवज में एरियर दिया जाएगा। अगर 2 महीने देरी से लागू होता है तो 2 महीने का एरियर कर्मचारियों के खाते में आएगा।
