home page

expressway in uttar pradesh : यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा 380 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 2026 तक पूरा हो जाएगा काम

expressway in UP : उत्तर प्रदेश में अब एक्सप्रेसवे बनने की झड़ी सी लगी है। एनएचएआई की ओर से एक ओर नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से गुजरने वाला 380 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे प्रदेश की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। यह अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल।
 | 
expressway in uttar pradesh : यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा 380 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 2026 तक पूरा हो जाएगा काम

HR Breaking News - (UP Expressway) उत्तर प्रदेश में आंतरिक और बाहरी हिस्सों में यातायात व्यवस्था और सड़कों के ढांचे को सुधारने के लिए कई एक्सप्रेसवे पर कार्य जारी है। अब एक और नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP news) में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यूपी की कनेक्टिविटी दूसरे राज्यों से और बढ़ जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद प्रदेश के लाखों लोगों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे (UP expressway news) के जरिए यूपी के 2 बड़े शहर आपस में जुड़ जाएंगे और प्रदेश को नई दिशा प्रदान करेंगे।


NHAI ने की यह तैयारी -


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (Gorakhpur Link Expressway) की ओर से अब ग्रीन हाईवे पॉलिसी के तहत गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Expressway) को बनाने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 380 किलोमीटर होगी। 6 लेन वाला यह एक्सप्रेसवे नोएडा के साथ गाजियाबाद और कानपुर शहरों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।


इन शहरों की दूरी आधे समय में होगी तय-


अगर इस समय किसी को गाजियाबाद से कानपुर जाना पड़े तो इसमें 8 घंटे लग जाएंगे। लेकिन गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेस वे (Ghaziabad Kanpur Expressway) बनने के बाद यह दूरी 5 घंटे में तय हो सकेगी। प्रदेश का यह नया 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे गाजियाबाद और कानपुर के लिए वरदान साबित हो सकता है। 


इन जिलों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी-


उत्तर प्रदेश (UP news) में बनने वाला यह नया एक्सप्रेसवे राज्य के 9 जिलों को आपस में जोड़ेगा। इनमें अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद (Ghaziabad news), हापुड़, बुलंदशहर,  कन्नौज, कानपुर उन्नाव शामिल हैं। इस समय यह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है, इसे  2026 तक आवागमन के लिए शुरू किया जा सकता है। 


NH 9 से भी जुड़ेगा यह एक्सप्रेसवे-


गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे (Up ka nya expressway) का दक्षिणी हिस्सा उत्तर प्रदेश में कई शहरों को जोड़ने का काम करेगा। इससे दक्षिण में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे सीधा जुड़ जाएगा व उत्तरी भाग में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से यह अटैच होगा। बाद में इसे नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) तक विस्तार दिया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे को इको-फ्रेंडली पक्ष को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा। ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट (greenfield project in UP) के ही प्रारूप में इसे तैयार किए जाने की योजना है।  कंस्ट्रक्शन से लेकर इसके स्मार्ट डिजाइन तक पर जोर दिया जा रहा है। 


जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा -


गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Expressway news) बनने के बाद प्रदेश में जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी। यह नया एक्सप्रेसवे प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाएगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। रोजगार, बिजनेस को नया सहारा मिलेगा और यातायात सुविधा बढ़ेगी।

News Hub