UP में बिछाया जाएगा एक्सप्रेसवे का जाल, इन जिलों में बनेंगे नए एक्सप्रेसवे
UP News - यूपी में कई नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं जो कई प्रमुख शहरों को जोड़ेंगे. इन परियोजनाओं से राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे पहले ही बन चुके हैं, और अब नौ और एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव तैयार है-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्से जुड़ रहे हैं. प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे पहले ही बन चुके हैं, और अब नौ और एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव तैयार है. इनकी कुल लंबाई 2063 किलोमीटर होगी और इन पर 20,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च होने का अनुमान है. इन नौ में से सात एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपीडा (UPEDA) और बाकी दो का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) करेगा.
यूपी में कई नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं जो मेरठ, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगे. इन परियोजनाओं से राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास (Industrial development) को बढ़ावा मिलेगा. यूपीड़ा के सीईओ अवनीश अवस्थी के मुताबिक सरकार की प्राथमिकता है कि इन एक्सप्रेसवे (expressway) को समय पर पूरा किया जाए, ताकि प्रदेश के लोगों को इसका लाभ जल्द मिल सके.
ये हैं यूपी के नए नौ प्रस्तावित एक्सप्रेसवे-
1. लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे: 49.96 किमी
(आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेवे तक)
2. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे: 90.84 किमी
(गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तक)
3. जेवर लिंक एक्सप्रेसवे: 74.30 किमी
(यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे वाया बुलंदशहर)
4. झांसी लिंक एक्सप्रेसवे: 118.90 किमी
5. विन्ध्य एक्सप्रेसवे: 320 किमी
6. मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे: 120 किमी
(उत्तर प्रदेश की सीमा तक)
7. चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे: 70 किमी
8. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे: 519 किमी
9. गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे: 700 किमी
उत्तर प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, जिससे राज्य में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी। यह अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान होगा। इन 9 एक्सप्रेसवे में से, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) गोरखपुर-सिलीगुड़ी और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) का निर्माण करेगा। बाकी 7 एक्सप्रेसवे की जिम्मेदारी यूपीडा (UPEIDA) की होगी।
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 7 एक्सप्रेसवे संचालित हैं, जिनकी कुल लंबाई 1,224.53 किलोमीटर है। इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (24.53 किमी), यमुना एक्सप्रेसवे (165 किमी), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (302 किमी), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (341 किमी), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (296 किमी), और मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे (96 किमी) शामिल हैं।
