home page

Expressways in UP : अब यूपी वालों का सफर हो जाएगा आसान, इन जिलों में बनेंगे नए एक्सप्रेसवे, 20000 करोड़ की आएगी लागत

UP me Expressways : उत्तर प्रदेश में यात्रियों का सफर अब और आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। 20 हजार करोड़ की लागत से नई एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इससे प्रदेश में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा और उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन जाएगा। 

 | 
Expressways in UP : अब यूपी वालों का सफर हो जाएगा आसान, इन जिलों में बनेंगे नए एक्सप्रेसवे, 20000 करोड़ की आएगी लागत

HR Breaking News (Expressways in UP) उत्तर प्रदेश में लगातार नए-नए विकास के कार्य किया जा रहे हैं। सरकार की ओर से एक्सप्रेस वे को लेकर भी परियोजना आ रही हैं। अलग-अलग जिलों में एक्सप्रेसवे (Expressways in UP) बन जाने के कारण लोगों की आवागमन में सुविधा होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसको लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। 

 

 


फिलहाल चल रहे इतने एक्सप्रेस वे 


उत्तर प्रदेश में फिलहाल 6 एक्सप्रेस वे (six expressways in UP) संचालित हो रहे हैं। जबकि 6 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। अब 9 और नए एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी सरकार ने कर ली है। देश में सड़कों के निर्माण को लगातार बढ़ाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू हो चुके हैं। अब 20000 करोड़ रुपए से 9 एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इसके बाद प्रदेश में कुल 21 एक्सप्रेसवे का नेटवर्क तैयार हो जाएगा। 

यह एक्सप्रेसवे हैं प्रस्तावित 


उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 49.96 किलोमीटर लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway UP) प्रस्तावित किया गया है।

इसी प्रकार गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 90.84 किलोमीटर लंबा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसका भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 


5 साल में तैयार हो जाएगा नेटवर्क 


एक्सप्रेसवे बनाने की कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से जोड़ने का भी काम किया जाएगा। इसके लिए जेवर लिंक एक्सप्रेसवे (Jewar Link Expressway) बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 74.30 किलोमीटर होगी। मेरठ हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे का भी निर्माण किया जा रहा है। यूपी की सीमा तक यह बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 120 किलोमीटर होगी। वहीं विंध्य एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव भी पास कर लिया गया है जोकि 320 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।

चित्रकूट से रीवा तक 70 किलोमीटर का एक लिंक एक्सप्रेस (Chitarkut link Expressway) वे भी बनाया जाएगा। वहीं 519 किलोमीटर लंबा गोरखपुर से सिलीगुड़ी के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा।

इसके साथ ही गोरखपुर से शामली तक 700 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। इससे पूर्वांचल सीधा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ जाएगा। यह सभी एक्सप्रेसवे 2063 किलोमीटर लंबे होंगे। इन पर 20000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

यूपी की बन गई अलग पहचान 


एक्सप्रेसवे के लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश की एक अलग ही पहचान बन गई है। उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेस वे (Expressways in UP) बनाए जा रहे हैं। जिन पर तीन पर काम यूपीडा और तीन पर एनएचआईए की ओर से किया जा रहा है।

9 प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में 7 यूपीडा ही बनाएगी, जबकि दो एनएचएआई की ओर से बनाए जाएंगे। इन सभी एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद प्रदेश में 4374 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का नेटवर्क हो जाएगा। इसको बनाने में 5 साल लगेंगे।

यह हैं यूपी के 9 नए एक्सप्रेसवे

  • लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे     :     49.96 किमी 
  • फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे  :   90.84 किमी
  • जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे    :     74.30 किमी
  • मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे   :  120 किमी
  • विन्ध्य एक्सप्रेस-वे     :    320 किमी
  • चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे    :   70 किमी
  • गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे    :    519 किमी
  • गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे     :    700 किमी
  • झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे     :      118.90 किमी